• img-fluid

    एक सप्ताह में सब्जियों के दाम दोगुने आम उपभोक्ता की परेशानी बढ़ी

  • July 02, 2023

    बारिश का असर किचन तक पहुंचा…

    टमाटर में तूफानी तेजी जारी,120 रु. प्रतिकिलो से पार

    इंदौर।  लगातार हो रही रिमझिम बारिश (Rain) का असर सब्जियों पर देखा जा रहा है। एक सप्ताह पहले सब्जियों के दाम 20 रुपए प्रतिकिलो के करीब थोक में चल रहे थे। बारिश के दौरान अब 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो के करीब सब्जियां थोक में पहुंच गई हैं, वहीं टमाटर के दाम में रिकॉर्ड (Record) तेजी का दौर जारी है।


    प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में सब्जियों की आवक कम हुई है, साथ ही अच्छी क्वालिटी की सब्जियां लगातार महंगी हो रही हैं। पिछले 10 दिनों से बारिश रिमझिम बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण सब्जियों के पौधे और बेले खराब हो रही हैं, साथ ही किसान सब्जियों को तोडऩे के लिए बारिश के दौरान खेत में उतर नहीं पा रहे, इसलिए भी सब्जियां मंडी में कम ही आ रही हैं। मंडी के व्यापारी सलीम चौधरी ने बताया कि बारिश के दौरान सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी होती है। रिमझिम बारिश हरी पत्तेदार सब्जियों को काफी हद तक खराब कर देती है, वहीं पैदावार भी शुरुआती बारिश में कम ही होती है। इस समय टमाटर सबसे ज्यादा चर्चा में है। टमाटर के दाम  पिछले 10 दिनों में 50 से 60 रुपए प्रतिकिलो की बढ़ोतरी दर्ज करा चुके हैं। राजस्थान (Rajsthan) की ओर से जो टमाटर आ रहा है, वह हल्की क्वालिटी का है, वहीं महाराष्ट्र के नासिक एवं आसपास का जो टमाटर आ रहा है, उसकी क्वालिटी ठीक होने से दाम ऊंचे बताए जा रहे हैं। 24 से 25 किलो का कैरेट  रविवार को 2000 रुपए तक बिक गया, यानि 70 से 80 रुपए प्रतिकिलो थोक में टमाटर बिक रहा है। खेरची में टमाटर के दाम 120 से 130 रुपए किलो चल रहा है, साथ ही खेरची में जो सब्जियां बिक रही हैं, वह भी 50 से 60 रुपए प्रतिकिलो के करीब जा रही है।

    सब्जियों के थोक दाम

    गिल्की 40 से 45, करेला  40 से 48, गवार फली 30 से 40, टेन्सी 25 से 35, सुरजना फली 35 से 40,  मैथी 55 से 60, पालक 15 से 20, पत्तागोभी 15 से 20 रु. नग, फूलगोभी 15 से 18 रु. नग, हरी मिर्ची   70 से 130 रु, हरा धनिया  40 से 70 रुपए प्रतिकिलो।

    Share:

    मुख्तार अंसारी के वकीलों पर खर्च हुए थे 55 लाख, अब अमरिंदर सिंह और जेल मंत्री से वसूलेगी पंजाब सरकार

    Sun Jul 2 , 2023
    नई दिल्ली: पंजाब सरकार की भगवंत मान सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी को वकील देने के मामले में बड़ा फैसला लिया है. मुख्तार अंसारी के वकीलों की फीस के 55 लाख रुपये पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह और पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा से वसूले जाएंगे. भुगतान न करने की स्थित में उनकी पेंशन से पैसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved