• img-fluid

    चांदी से अधिक तेजी से सस्‍ता क्‍यों हो रहा है सोना , 5G से क्या है कनेक्शन?

  • August 28, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । बीते हफ्ते सर्राफा (bullion) बाजारों में सोना (Sleep) जहां 249 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा (Costly) हुआ, वहीं चांदी के भाव 3248 रुपये प्रति किलोग्राम उछल (jumpy) गए। चांदी की इस बढ़ती कीमतों (prices )के पीछे एक वजह 5G टेक्नोलॉजी भी है। आईबीजेए द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सर्राफा बाजारों में 18 अगस्त को सोना 58471 रुपये पर था, जबकि चांदी 70447 रुपये पर बंद हुई थी। शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 58720 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बंद हुआ और चांदी 73695 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को सोना 58734 और चांदी 73667 रुपये पर बंद हुई थी।


     

    पिछले एक हफ्ते में सोने की अपेक्षा चांदी के दाम बहुत अधिक उछले। यह 13 गुनी अधिक रफ्तार से भागी। एक हफ्ते पहले चांदी के रेट 70447 रुपये प्रति किलो थे, लेकिन केवल 5 कारोबारी दिनों में 73695 रुपये पर पहुंच गई। कुल 3248 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल दर्ज की गई। जबकि, इन पांच दिनों में सोना केवल 249 रुपये प्रति 10 ग्राम ही महंगा हुआ।

    क्यों बढ़ रहे चांदी के भाव

    केडिया कमोडिटिज के प्रसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि सोने की तुलना में चांदी का बेहतर प्रदर्शन, जो सोने-चांदी के अनुपात 79.31 से संकेत मिलता है, 78 को तोड़ने पर तेज हो सकता है। मजबूत अमेरिकी डेटा और कठोर फेड टिप्पणियों द्वारा समर्थित अमेरिकी डॉलर की ताकत कम हो सकती है। चांदी को 72500 पर समर्थन, 76300 पर प्रतिरोध मिला। शॉर्ट कवरिंग के कारण ओपन इंटरेस्ट में 49.81% की गिरावट आई।

    इस 4 कारणों से बढ़ रहे चांदी के भाव

    1. FED से डोविश टोन
    2. सोने चांदी के अनुपात में गिरावट
    3. अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए चीन का हस्तक्षेप
    4. सौर पैनलों, 5G प्रौद्योगिकियों, सिल्वर ऑक्साइड बैटरियों और विद्युत उपकरणों में बढ़ती औद्योगिक मांग।

    Share:

    World Athletics Championship 2023: पारुल के नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

    Mon Aug 28 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । हंगरी (Hungary) में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (World Athletics Championships 2023) में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत (India) की पारुल चौधरी (Parul Chowdhary) 11वें स्थान पर रहीं। उन्होंने इसमें 9:15.31 के समय के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड (national record) बनाया। इसी के साथ पारुल ने राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved