सीहोर। नगर की विभिन्न लोकेशन पर बनी फिल्म व्हाट ए किस्मत का प्रिव्यू शो शनिवार को श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में रखा गया। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिको ने फिल्म का प्रिव्यू शो देखा।इससे पहले यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मुकेश तिवारी, फिल्म निर्देशक मोहन आजाद, पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया, विक्रांत गोहिया, शैलेंद्र गोहिया, मधु मोहन आजाद, यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय राठौर आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. तिवारी ने फिल्म निर्देशक मोहन आजाद के फिल्मी सफर के बारे में जानकारी दी।
फिल्मी सफर के बारे में जानकारी दी
इस अवसर पर संबोधित करते हुए फिल्म निर्देशक मोहन आजाद ने कहा कि यह फिल्म डॉ. मुकेश तिवारी एवं उनकी टीम के सहयोग के कारण समय पर पूरी हो सकी। इसका कुछ हिस्सा यूनिवर्सिटी कैंपस में भी फिल्माया गया है। शो समाप्ति में बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभी उपस्थितों ने फि़ल्म की मुक्तकंठ से सराहना की।
24 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई
उन्होंने बताया कि इस फिल्म को लेकर जब उन्होंने समाजसेवी अखिलेश राय से मुलाकात की तो उन्होंने बिना देरी किए फिल्म के लिए हां कर दी। उसके बाद रिकार्ड 24 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई। श्री आजाद ने बताया कि फिल्म की कहानी उनकी है एवं निर्देशन उन्होंने किया है। इसमें स्थानीय कलाकारों ने भी भूमिका निभाई है। फिल्म के दौरान सीहोर वासियों से भी उन्हें अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण करना इतना आसान काम नहीं होता है, लेकिन जब उन्होंने सीहोर में इसकी शूटिंग शुरू की तो उन्हें यहां पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved