img-fluid

प्रसूति के समय होने वाली मौतों पर लगी लगाम

April 11, 2021

 

आज है राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस
इंदौर । आज 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर (National Level) पर राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (Maternity Day) मनाया जा रहा है । लगातार बढ़ती जागरूकता और शिक्षा के कारण मातृत्व मृत्यु दर कम हो रही है। नौ महीने के दौरान तीन बार चिकित्सक द्वारा जांच, अनिमिया की जांच, पोषण, आयरन, कैल्शियम समय पर पर्याप्त मात्रा में मिलने के कारण मातृत्व को काफी हद तक सुरक्षित किया जा चुका है। सुरक्षित मातृत्व के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना चलाई गई है ।


हर एक महिला (Women) को सुरक्षित मातृत्व के प्रति जागरूक किये जाने के कारण पिछले पांच सालों में मातृत्व मृत्यु दर कम हुई है। यदि इसी तरह से हर स्तर की महिलाओं को जागरुक किया गया तो पूरी तरह से सुरक्षित मातृत्व होगा। भारत सरकार ने 1800 संगठनों के गठबंधन व्हाइट रिबन एलायंस इंडिया (डब्ल्यूआरएआइ) के अनुरोध पर साल 2003 में कस्तूरबा गांधी (Kasturba Gandhi) की जन्म वर्षगांठ 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के रूप में घोषित किया था। भारत सामाजिक रूप से राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस घोषित करने वाला दुनिया का पहला देश है। केन्द्र सरकार ने मातृ मृत्यु दर को गंभीरता से लिया और प्रसूति की मौत को कम करने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। इन योजनाओं ने न केवल समाज में जागरुकता फैला कर महिलाओं का सशक्तिकरण किया गया है बल्कि उनकी जरुरतों को लेकर भी समाज और देश को संवेदनशील बनाया गया है।


मातृत्व अवकाश 26 सप्ताह का किया
सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया है जिससे औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाली करीब 18 लाख महिलाओं को इसका फायदा हुआ है। इस महत्वपूर्ण फैसले का मूल उद्देश्य उस नवजात शिशु की देखभाल, भारत का भावी नागरिक, जन्म के प्रारंभिक काल में उसकी सही देखभाल हो, मां का उसको भरपूर प्यार मिले ।


गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता
31 दिसंबर 2016 को महिलाओं के लिए नई योजनाओं की घोषणा की गई, जिसमे गर्भावस्था (Pregnancy) सहायता योजना भी थी। इस योजना की घोषणा प्रसूति मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयास के रूप में प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में प्रसव के बाद महिला के बैंक खाते में प्रदान की जाती है ।

 

Share:

शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने के लालच में लाखों गंवाए, केस दर्ज

Sun Apr 11 , 2021
एक लाख रुपये महीने का दिया था लालच इन्दौर। ठगोरे आए दिन नित नए कांसेप्ट लेकर बेरोजगारों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस प्रशासन लाख बेरोजगारों को अवगत करा रहा है कि ऐसे ठगोरों से बचें, लेकिन हर रोज नई वारदात सुनने को मिल रही है। प्रतिदिन 3 हजार रुपए कमाने के लालच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved