• img-fluid

    जन जागृति और जनसहयोग से रोकें कोरोना संक्रमण

  • November 23, 2020

    • कोविड समीक्षा में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण गत दिनों में बढ़ा है। कुछ शहरों में अधिक बढ़ा है। आमजन में जागृति लाकर और जनसहयोग से बचाव के सभी उपाय अपनाकर संक्रमण को रोकने के निर्देश मुख्यमंत्री चौहान ने दिए। चौहान ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर सामान्य से अधिक है, वहां जिले के प्रभारी अधिकारी और जिला प्रशासन जनसहयोग लेकर बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करें। आमजन को स्वयं आगे आकर मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, रात्रि में देर रात तक दुकान नहीं खोलने, भीड़ होने से रोकने और जनता कफ्र्यू लगाने जैसे उपाय करने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप प्रभावी भूमिका निभाएं। चौहान ने कहा कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठकों के निर्णय राज्य शासन को मिल गये है। इन पर विचार कर अनुमति दी जा रही है। कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए प्रयासों के अंतर्गत जिला-स्तरीय आपदा मेनेजमेंट ग्रुप को प्रभावी और सशक्त बनाया जाए।

    कलेक्टर्स आवश्यक वस्तुओं का परिवहन निर्बाध रूप से होने दें
    मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कलेक्टर्स देखें कि कहीं भी बाजार और मोहल्लों को अनावश्यक रूप से बंद नहीं किया जाए। जहां जरूरी हो वहीं बंद रखने का निर्णय लें। बाजार बंद करने की स्थिति में यह सुनिश्चित हो कि आवश्यक वस्तुओं फल, दूध, सब्जी आदि के परिवहन पर रोक नहीं लगाई जावे। यह कार्य निर्बाध होता रहे, लोगों को दिक्कत नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिक संक्रमण दर वाले जिलों के कलेक्टर्स से संक्रमण रोकने, अपनाये गये उपायों की
    जानकारी ली।

    Share:

    वित्तीय वर्ष की पहली लोक अदालत 12 दिसंबर को

    Mon Nov 23 , 2020
    7000 से ज्यादा उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे 15 जिलों में बिजली चोरी के 50 हजार प्रकरण, 140 करोड़ बकाया वसूलने में जुटा अमला लोक अदालत में समझौता करने पर उपभोक्ता को ब्याज में मिलेगी 100 फीसदी राहत इन्दौर।  इंदौर-उज्जैन संभाग में बिजली चोरी के 50,000 से ज्यादा प्रकरणों में कंपनी को तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved