इंदौर (Indore)। भले ही शहर कांग्रेस के नए अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा अपनी कार्यकारिणी को छोटा रखने और उसमें सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका देने का दावा कर रहे हो, लेकिन उनकी मुसीबत बढ़ने वाली है। हर विधायक और वरिष्ठ नेता चाह रहा है कि उनके समर्थकों की नियुक्ति कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में हो जाएं, ताकि आगामी चुनाव में इसका लाभ मिले। वहीं कुछ नेता भोपाल और दिल्ली में बैठे अपने राजनीतिक आकाओं के माध्यम से नियुक्ति के लिए दबाव-प्रभाव बना रहे हैं।
कांग्रेस में चाहे कितने भी प्रयोग हो जाए, लेकिन वरिष्ठ नेता सबकुछ गड़बड़ कर देते हैं। अभी शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी बनाई जाना है। इसको लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा सभी नेताओं से नाम मांग रहे हैं। इंदौर में विधायक संजय शुक्ला और जीतू पटवारी के साथ-साथ देपालपुर विधायक विशल पटेल भी अपने समर्थकों को कार्यकारिणी में शामिल करवाना चाहते हैं। वहीं शहर के वरिष्ठ नेताओं ने भी चड्ढा पर दबाव बना रखा है कि उनके समर्थकों को कार्यकारिणी में शामिल किया जाएं। इधर चड्ढा पहले ही दावा कर चुके हैं कि उनकी कार्यकारिणी छोटी रहेगी और इसमें झांकीबाज नेताओं को शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन उनके इस दावे की हवा निकालने की तैयारी भी कांग्रेस के नेताओं ने ही कर ली है। विनय बाकलीवाल अपनी कार्यकारिणी में अपने लोगों को ही जगह दे पाए थे तो उसके पहले लंबी-चौड़ी कार्यकारिणी थीं, जिसें 1 हजार के ऊपर पदाधिकारी थे।
एक तरह से इंदौर की कांग्रेस में पदाधिकारी ही पदाधिकारिी नजर आ रहे थे। चूंकि कांग्रेस का आंतरिक संविधान तो हैं नहीं, जिसके आधार पर पदों की संख्या पर रोक लगाई जाए, इसलिए भी बड़े नेता अपने समर्थकों की लंबी-चौड़ी सूची दे रहे हैं। इससे चड्ढा तय नहीं कर पा रहे हैं कि किसे लें और किसे नहीं? सूत्रों का कहना है कि विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने नाम देना शुरू कर दिए हैं, लेकिन इसमें अधिकांश नाम वे ही हैं जो पिछली कार्यकारिणी में थे। ऐसे में चड्ढा कार्यकारिणी से काम कैसे करवाएं, यह उनके सामने चुनौती रहेगा। वहीं विधानसभा चुनाव सिर पर होने के चलते भी चड्ढा के लिए एक बड़ी चुनौती होगी कि वे संगठन के नेताओं में किस तरह से सामंजस्य बना पाएंगे। हालांकि चड्ढा खुद 4 नंबर विधानसभा से टिकट के लिए दावेदार हैं और दिग्विजयिंह के मार्फत वे अपनी दावेदारी को अभी भी नहीं छोड़ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved