• img-fluid

    कपड़ों को आसानी से करें प्रेस, ये नॉनस्टिक सोल प्लेट वाले Iron हर तरह के फैब्रिक के लिए हैं पर्फेक्ट

  • July 03, 2022

    यहां पर हम आपके लिए नॉनस्टिक सोल प्लेट वाली आयरन लेकर आए हैं। इनमें आपको इस स्टीम और ड्राई आयरन मिलेंगे। हर तरह के कपड़ों को प्रेस करने के लिए इनमें टेंपरेचर कंट्रोल मिल रहा है।

    नई दिल्ली। अगर आप अपने कपड़े को शाइनी और प्लेन लुक देना चाहते हैं, तो उसके लिए उन्हें प्रेस करना बहुत जरूरी है। प्रेस किए हुए कपड़ों में आप ज्यादा अट्रैक्टिव और कॉन्फिडेंट भी लगते हैं। यहां पर हम आपके लिए कुछ बढ़िया क्वालिटी के ड्राई और स्टीम आयरन लेकर आए हैं। यह आपके कपड़ों की सिलवटों को दूर करके उन पर जबरदस्त क्रीज भी देंगे। इन आयरन में आपको नॉन स्टिक सोल प्लेट दी गई है। यहां पर हम आपके लिए लेटेस्ट आयरन लेकर आए हैं। इनमें आपको अलग-अलग टेंपरेचर सेटिंग मिलती है। इन Best Electric Iron से आप हर तरह के कपड़े प्रेस कर सकते हैं।


    ये 1300 वाट की पावर वाले शानदार स्टीम आयरन हैं। इसमें आपको नॉनस्टिक कोटिंग वाली सोल प्लेट मिल रही है। इसमें काफी ज्यादा पावरफुल 18 ग्राम का स्टीम आउटपुट मिल रहा है। ये कपड़े की सिलवट को बड़ी आसानी से दूर करके उन्हें प्लेन और जबरदस्त क्रीज देता है। यह आयरन टेंपरेचर सेटिंग के साथ आता है, जिसे आप कपड़ों के हिसाब से बदल सकते हैं। 

    यह कपड़ों को बेहतर तरीके से प्रेस करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला हैवी ड्राई आयरन है। इसे यूजर्स के द्वारा 4.5 स्टार की रेटिंग भी दी गई है। इस में आपको काफी मोटी सोल प्लेट मिलती है, जो काफी लंबा भी टिकेगी। इस 1000 वाट वाले Best Electric Iron का वजन 1.6 किलोग्राम है।

    Share:

    मुस्लिम फेरीवालों से सामान खरीदने पर 5100 रु. जुर्माना, लेटर पैड हुआ वायरल

    Sun Jul 3 , 2022
    अहमदाबाद । उदयपुर (Udaipur) में टेलर की हत्या (murder of Tailor) के विरोध में गुजरात (Gujarat) के बनासकांठा में मुस्लिम फेरीवालों (Muslim hawkers) से सामान नहीं खरीदने का फरमान जारी किए जाने का मामला सामने आया है. इस पर शनिवार को बनासकांठा प्रशासन की प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रशासन की ओर से कहा गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved