नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चला सियासी झगड़ा अंततः कांग्रेस के लिए अब सबसे बड़ा चुनौती बन गया है। राजस्थान कांग्रेस भी अब मध्य प्रदेश की राह पर पूरी तरह चल पड़ी है। बगावत करने वाले सचिन पायलट को कांग्रेस ने सभी पदों से हटा कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इधर सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि आज शाम 5 बजे दिल्ली में सचिन पायलट की होने वाली अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस फिलहाल अज्ञात कारणों से रद्द कर दी गई है, अब यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कल सुबह 10 बजे होगी। वहीं दूसरी तरफ अब तक खुल कर ना बोलने वाले भाजपा नेता भी सचिन पायलट को लेकर खुलकर बयान देने लगे हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अब खुलकर कह दिया है कि भाजपा में सचिन पायलट का स्वागत होगा। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने यह भी कहा कि जो भी राजनीतिक व्यक्ति या नेता भाजपा की विचारधारा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार होगा, उसका भाजपा में आने पर हम स्वागत करेंगे, जो भी पार्टी में आए उसका स्वागत होगा। वहीं उत्तर प्रदेश की कद्दावर भाजपा नेता एवं मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी कहा है कि अब सचिन पायलट को भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए। गौरतलब है कि पहले रीता बहुगुणा भी यूपी में कांग्रेस की कद्दावर नेता थी । उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन पकड़ लिया था और अब वे योगी सरकार में कद्दावर मंत्री भी है। खबर है कि कॉन्ग्रेस से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने अपने टि्वटर प्रोफाइल से कांग्रेस शब्द को हटा दिया है। सूत्रों से खबर यह भी है कि सचिन पायलट ने भाजपा के शीर्ष नेता नेतृत्व से साफ कर दिया है कि उन्हें सीएम पद के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है । उन्होंने कांग्रेस के बाद अब भाजपा को भी अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर उन्हें सीएम पद नहीं मिला तो फिर वह अपनी अलग पार्टी भी बना सकते हैं। सनद रहे नए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद सचिन पायलट आज शाम 5 बजे महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले थे जो अपरिहार्य कारणों से फिलहाल कल तक के लिए रद्द कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved