रीवा। रीवा (Reva) के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल (Former MP Budhsen Patel) द्वारा बी जे पी छोड़कर BRS (भारत राष्ट्र समिति) में ली गयी सदस्यता, पूर्व सांसद द्वारा आज रीवा में पत्रकार वार्ता के अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की नीतियों व कार्यो की वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है, साथ ही पूर्व सांसद द्वारा बतलाया गया कि पार्टी पूरे प्रदेश में बड़ा संगठन खड़ा करने की दिशा में कार्य कर रही है व जल्द ही पार्टी समूचे प्रदेश में एक मजबूत संगठन खड़ा करने में कामयाब होगी।
पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में कई पार्टियों के दमदार नेता भी हमारे संपर्क में हैं जो जल्द ही पार्टी से जुड़ेंगे व पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे, पूर्व सांसद द्वारा पत्रकार वार्ता में यह जानकारी भी दी गयी कि आगामी विधानसभा चुनाव में BRS पार्टी मध्यप्रदेश के सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, व पार्टी विधानसभा चुनाव के लिये प्रत्येक सीट पर राजनीतिक व्यक्ति को ही टिकट देगी व अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
पूर्व सांसद ने यह भी बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को पार्टी पूरी गंभीरता के साथ लड़ेगी व सफलता हासिल करेंगी,विधानसभा चुनाव में पार्टी के मुखिया के चंद्रशेखर राव भी पार्टी को मजबूती प्रदान करने व कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिये रीवा, भोपाल सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों में सभा को सम्बोधित करेंगे जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी व कार्यकर्ताओं का हौसला बढेगा |
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved