नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress Presifent) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण (President’s Speech) पीएम मोदी के लिए विज्ञापन था (Was an Advertisement for PM Modi) और एक राजनीतिक भाषण था (And A Political Speech) ।
आज संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, राष्ट्रपति का भाषण केवल पीएम मोदी और उनकी सरकार की प्रशंसा के बारे में था। ये एक प्रोपेगैंडा था, पीएम मोदी के लिए विज्ञापन था और एक राजनीतिक भाषण था। राष्ट्रपति के भाषण में रोजगार से जुड़ी कोई बात नहीं कही गई। यह गरीबों को फंसाने का एक दस्तावेज था।
मीडिया से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘वह एक अनुशासित व्यक्ति हैं जो नियमों और संविधान का पालन करते हैं। हमें भी उनकी सलाह माननी चाहिए।’ संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आदतन हुड़दंग करते हैं। ऐसे बर्ताव से लोकतंत्र का चीरहरण होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved