img-fluid

राष्ट्रपति निर्वाचन सामग्री पहुंची भोपाल, कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी गई

July 14, 2022

भोपाल। भारत (India) के 16वें राष्ट्रपति पद के चुनाव (16th presidential election) के लिए मतपेटी, मतपत्र एवं अन्य निर्वाचन सामग्री (election material) विमान से भोपाल (Bhopal) पहुंच गई है। सभी सामग्री को कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से लाकर विधानसभा परिसर में बने स्ट्राँग रूम (strong room) में रखवाया गया है।


बुधवार को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी बीडी सिंह परस्ते नई दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त कर रात्रि करीब 8:15 बजे नियमित विमान से भोपाल पहुंचे। निर्वाचन सामग्री को प्रोटोकाल एवं पूर्ण सुरक्षा के साथ विधानसभा भवन में प्रमुख सचिव एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह ने प्राप्त किया। सील्ड सामग्री स्ट्रांग रूम में रात्रि करीब 9:50 बजे रखवा दी गई। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल उपस्थित थे। स्ट्राँग रूम की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है। स्ट्राँग रूम सुरक्षा के लिए आवश्यक सशस्त्र गार्ड तैनात किये गए हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मतदान 18 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। इसमें प्रदेश के सभी विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र में पहली बार पाइल फाउंडेशन पर बने टावर्स से हुई विद्युत आपूर्ति

Thu Jul 14 , 2022
– पावर ट्रांसमिशन कंपनी का नवाचार भोपाल। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (Madhya Pradesh Power Transmission Company) ने प्रदेश में पहली बार (first time) अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क (transmission network) के विस्तार में पाइल फाउंडेशन (pile foundation) पर अति उच्च दाब टावरों का निर्माण किया है। लगभग 31 करोड़ रुपये की लागत से कंपनी ने 132 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved