• img-fluid

    राष्‍ट्रपति चुनाव : बिडेन देश में निराशावाद, गरीबी और पतन लाएंगे-ट्रंप

  • October 23, 2020


    वाशिंगटन । दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव अभियान में जुटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार Biden पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह आशावाद और अवसर देंगे जबकि बिडेन (Biden )देश में निराशावाद, गरीबी और पतन ( pessimism, poverty and collapse)  लाएंगे। अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव  (Presidential election) से पहले दोनों उम्मीदवारों ट्रंप और बिडेन के बीच अंतिम बहस होनी है जिसके जोरदार होने की उम्मीद है।

    पहली बहस में दोनों में तीखी तकरार हुई थी जबकि 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी बहस रद कर दी गई थी। ट्रंप ने बुधवार को नार्थ कैरोलिना प्रांत के गैस्टोनिया शहर में अपने हजारों समर्थकों से कहा, ‘सामान्य जनजीवन फिर पूरी तरह शुरू होगा। अगला वर्ष हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ा आर्थिक साल होगा। यह चुनाव ट्रंप की सुपर रिकवरी और बिडेन के गहरे अवसाद के बीच है। यह चुनाव ट्रंप बूम और बिडेन लॉकडाउन के बीच है।’

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि बिडेन के आने पर उपचारों में देरी होगी, वैक्सीन पर काम ठहर जाएगा और लंबे समय तक महामारी रहेगी। स्कूल बंद कर दिए जाएंगे और देश ठहर जाएगा। वह यही सब करेंगे।

    ट्रंप ने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका के लिए 19 रहना काफी है। उन्होंने युद्ध प्रभावित इस देश से अपने सैनिकों की वापसी की बात दोहराई और कहा कि वह अमेरिकी सैनिकों को अंतहीन युद्ध से निकालकर घर वापस लाएंगे। ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का वादा किया था।

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा बिडेन के समर्थन में चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं। ओबामा ने ट्रंप पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह कोरोना महामारी से निपटने में विफल रहे। पूर्व राष्ट्रपति ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बिडेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

    डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्रंप पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश को ऐसा राष्ट्रपति चाहिए, जो लोगों की गरीमा को समझे और देश का इस तरह नेतृत्व करे कि अमेरिकी अपनी प्रतिष्ठा को दोबारा हासिल कर सकें।

    Share:

    विस्तारा 25 अक्टूबर से दिल्ली-मुंबई और गोवा के लिए अतिरिक्त उड़ानों का करेगी संचालन

    Fri Oct 23 , 2020
    मुम्बई। विमान सेवा प्रदाता निजी एयरलाइन विस्तारा बढ़ती मांग के मद्देनजर रविवार, 25 अक्टूबर 2020 से दिल्ली-मुम्बई और गोवा के लिए अधिक उड़ानों का परिचालन करेगी। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली से गोवा के लिए दो अतिरिक्त साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। साथ ही कंपनी मुम्बई से गोवा के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved