• img-fluid

    मानसी को राष्ट्रपति देंगे रासेयो पुरस्कार

  • September 15, 2020

    संत नगर। उपनगर के संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के मार्गदर्शन में, महाविद्यालय की छात्रा कुमारी मानसी तीर्थानी, एमकाम द्वितीय समसत्र को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-19 में स्वयं सेवक श्रेणी के तहत चयनित किया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रपति के द्वारा आभासी मोड (वर्चुअल मोड) के माध्यम से 24 सितम्बर प्रदान किया जायेगा। महाविद्यालय के लिए बहुत हर्ष का विषय है रासेयो के माध्यम से समस्त भारत वर्ष से कुल 30 छात्र-छात्राओं का चयन होता है। बरकतउल्ला विष्वविद्यालय से केवल एक स्वयं सेवक मानसी तीर्थानी का चयन हुआ है एवं मध्यप्रदेश राज्य से 2 स्वयं सेवकों का चयन हुआ है। यह महाविद्यालय के रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी श्रीवास्तव, डॉं. वर्षा मंडवारिया एवं शाजिया खान के प्रयासों से संभव हुआ। महाविद्यालय के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी, प्राचार्य डॉ. चरनजीत कौर द्वारा कुमारी मानसी तीर्थानी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

    Share:

    सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए ढाबे को तोड़ा

    Tue Sep 15 , 2020
    संत नगर। सरकारी भूमियो पर कब्जा करने वाले अपराधियो के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना परवलिया सड़क अन्तर्गत ग्राम झिरनिया मे शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर वहां पर अतिक्रमण कर ढाबा संचालित करने वाले अलीम खॉ पिता थाने खॉ उम्र 46 साल निवासी ग्राम झिरनिया के अतिक्रमण पर नगर निगम, राजस्व, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved