नई दिल्ली । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजघाट पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने भी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समाधि स्थल पर शनिवार को शाम 3 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई मंत्री शामिल होंगे।
गांधी के दिखाए सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें : राष्ट्रपति
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, “आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अमर-बलिदान के दिन कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनकी पुण्य स्मृति को मैं नमन करता हूं। शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का हमें पालन करना चाहिए। आइए हम उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।”
गांधी के सिद्धांत और जीवन आज भी विश्व के कल्याण का मार्ग दीप्त करते हैं : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने महात्मा गांधी के कथन का उल्लेख करते हुए कहा,”अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है। यदि हम इसका पूरी तरह से पालन न भी कर पाएं तो भी हमें इसकी भावना को समझना चाहिए और जहां तक संभव हो हिंसा का त्याग करना चाहिए।”
उन्होंने कहा,”राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति में सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। गांधी जी शांति, अहिंसा, नि:स्वार्थ सेवा के साधक थे। अपने वचन और कर्म से उन्होंने समय की रेत पर अपनी अमिट छाप छोड़ी, विश्व भर के कितने लोगों को अहिंसा का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समाज के दुर्बल वर्गों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किए। उनके सिद्धांत और जीवन आज भी अखिल विश्व के कल्याण का मार्ग दीप्त करते हैं। उन्हें याद करते हुए, उनका अनुसरण करने का भी संकल्प लें।”
गांधी जी के आदर्श आज भी हमें प्रेरणा देते हैं : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “महात्मा गांधी जी के आदर्श आज भी हमसभी को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के वीर बलिदानों को याद करते हैं।”
बापू समेत सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन : रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, “महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर मैं उन्हें नमन करता हूं। आज के दिन हम पूज्य बापू समेत उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी स्मरण करते हैं जिन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। मैं ऐसे सभी सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पूर्वाह्न 11 बजे 2 मिनट का मौन रखने का निर्देश दिया गया था। यह उन वीर सपूतों के सम्मान में था, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved