धीमी पड़ी विकास यात्रा की रफ्तार
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार (Shivraj government in Madhya Pradesh) की उपलब्धियों को गिनाने के लिए निकाली जा रही विकास यात्रा में पहले दिन जो उत्साह देखा जा रहा था, वह अब धीमा पड़ता नजर आ रहा है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने निगम मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को निर्देश दिए कि वे विकास यात्रा के भागीदार बनें। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को भी कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्रा में शामिल हों और लोगों को विकास की उपलब्धि बताए।
‘मामाजी आ रहे है’ अभियान का शुभारंभ, युवाओं से संवाद
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) को देखते हुए दोनों ही राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा युवाओं पर अत्यधिक फोकस कर रहे हैं। प्रदेश में युवाओं की संख्या लगभग 50 फीसदी है। विशेषकर भाजपा युवाओं को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। पिछले दिनों भोपाल के जंबुरी मैदान में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने युवाओं से संवाद कार्यक्रम शुरू हुआ था। वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मामाजी आ रहे हैं अभियान का शुभारंभ किया, जिसके तहत सोशल मीडिया पर इंस्ट्राग्राम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं से हर दिन चर्चा करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved