img-fluid

राष्‍ट्रपति ट्रंप की विदेश नीति पर फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट की मांग

  • October 20, 2020

    वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में विदेश नीति पर फाइल प्रेसिडेंशियल डिबेट की मांग की है। इस सिलसिले में ट्रम्प के प्रचार अभियान के प्रमुख बिल स्टेपियन ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है और विदेश नीति के मुद्दे पर फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट कराने की मांग की है।

    बताया जा रहा है कि उन्होंने पत्र में कहा, “प्रचार की अखंडता और अमेरिकी नागरिकों की भलाई के लिए हम आप से 22 अक्टूबर को होने वाले अंतिम प्रेसिडेंशियल बहल को विदेश नीति पर कराने की अपील करते हैं। इसी मुद्दे पर बहस की सहमति बनी है और पिछले प्रचारों में यही परंपरा रही है। “

    श्री स्टेपियन ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मॉडरेटर क्रिस्टेन वेल्कर ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई,अमेरिकी नागरिक , रेस इन अमेरिका, जलवायु परिवर्तन, राष्ट्रीय सुरक्षा, नेतृत्व और विदेश नीति जैसे कुछ मुद्दों की घोषणा की है, जिनमें से ज्यादातर मुद्दों पर पहली बहस के दौरान चर्चा हो चुकी हैं। उन्होंने बहस के दौरान उम्मदवारों के फोन को बंद कराने की मांग की है।

    Share:

    फ्रांस में मुस्लिम संगठनों के ठिकानों पर छापा मारा गया, 213 कट्टरपंथियों को भेजा जाएगा बाहर

    Tue Oct 20 , 2020
    पेरिस । शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या के बाद फ्रांस (France) की पुलिस ने इस्लामिक संगठनों (Islamic organizations) के खिलाफ कार्रवाई का व्यापक अभियान छेड़ दिया। तमाम जगहों पर छापेमारी की गई है और संदिग्ध विदेशियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बतादें कि बीते शुक्रवार को चेचेन मूल के आतंकी युवक ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved