img-fluid

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- अमेरिका कोरोना वायरस के खिलाफ ‘बहुत अच्छा’ कर रहा

August 05, 2020

वाशिंगटन ।  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बड़े देशों की तुलना में अमेरिका कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ “बहुत अच्छा” कर रहा है. जबकि भारत इस बीमारी से लड़ने में “जबर्दस्त समस्या” का सामना कर रहा है. और चीन में भी संक्रमण के मामलों में “जबर्दस्त उछाल” देखने को मिल रहा है.

ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छा कर रहे हैं. मेरे विचार में हमने किसी भी राष्ट्र जितना अच्छा किया है. अगर आप सचमुच देखें कि क्या कुछ चल रहा है, खासकर इन नये मामलों के सामने आने और उन देशों के संबंध में, जिनके बारे में बात की जा रही थी कि उन्होंने इसे नियंत्रित कर लिया है.”

उन्होंने कहा कि बड़े देशों की तुलना में अमेरिका कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बहुत अच्छा कर रहा है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “यह न भूलें कि हम भारत और चीन के अलावा कई देशों से बहुत बड़े हैं. चीन में बड़े पैमाने पर संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में जबर्दस्त समस्या है. अन्य देशों में समस्याएं हैं.”

ट्रंप ने कहा, “और मैंने ये सब शाम की खबरों में गौर किया है. किसी भी खबर में मैं दूसरे देशों के बारे में नहीं पढ़ता हूं. आप देख रहे हैं कि दूसरे देशों में कितने बड़े पैमाने पर मामले बढ़ रहे हैं, उन देशों में, जिन्होंने सोचा था कि वहां यह खत्म हो गया होगा जैसा कि हमने सोचा था कि फ्लोरिडा में हम इससे उबर चुके हैं और अचानक से वह फिर लौट आया. संक्रमण जरूर लौटा है.”

अमेरिका इस वैश्विक महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है जहां संक्रमण के 47 लाख से ज्यादा मामले हैं और इस बीमारी से 1,55,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने अब तक छह करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की है.

राष्ट्रपति ने कहा, “कोई भी अन्य देश इसके करीब भी नहीं है. हमने छह करोड़ लोगों की जांच की है. कई मामलों में यानी लगभग 50 प्रतिशत मामलों में त्वरित जांच की है. यानी पांच से 15-20 मिनट में होने वाली जांच, जहां आपको तुरंत परिणाम मिल जाते हैं. किसी के पास ऐसी जांच किट नहीं है. और मेरे विचार में हम बहुत बेहतर कर रहे हैं.”

Share:

भूमिपूजन से पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- 'बाबरी मस्जिद थी और रहेगी, इशांअल्लाह'

Wed Aug 5 , 2020
हैदराबाद । अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करेंगे. भव्य राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले सुबह-सुबह एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट किया है. ओवैसी ने ट्वीट में लिखा है, ”बाबरी मस्जिद थी और रहेगी. इशांअल्लाह.” इसके साथ ही उन्होंने बाबरी मस्जिद और बाबरी मस्जिद के विध्वंस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved