img-fluid

राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को फिर कहा, चुकानी होगी कीमत, दवाओं पर अमेरिका की आत्‍मनिर्भरता कम होगी

August 08, 2020

वाशिंगटन । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दवाओं एवं चिकित्सा आपूर्ति के लिए चीन तथा अन्य देशों पर अपनी निर्भरता खत्म करेगा। उन्होंने कहा कि घातक कोरोना वायरस फैलाकर बीजिंग ने अमेरिका और दुनिया को जो घाव दिया है, उसकी कीमत उसे चुकानी होगी। इस दौरान राष्‍ट्रपति ट्रंप ने चीन पर जानलेवा बीमारी की जानकारी देने में पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाया है। इससे दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई और आर्थिक संकट पैदा हुआ। हालांकि चीन इन आरोपों से इन्कार करता रहा है।

ट्रंप ने व्हर्लपूल के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा करने ओहियो जाने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘चीन ने जो किया वह भयानक है। चाहे वह इसे रोकने में असक्षम था या उसने जानबूझकर यह किया लेकिन यह भयानक चीज है न केवल अमेरिका के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए… बहुत भयानक चीज। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि बीजिंग ने कोरोना वायरस फैलाकर अमेरिका और दुनिया को जो घाव दिया है, उसकी कीमत उसे हर हाल में अदा करनी पड़ेगी।

ओहियो में कामगारों को संबोधित करने के बाद ट्रंप ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती ओबामा-बिडेन प्रशासन की बदौलत ही चीन की हर क्षेत्र में घुसपैठ हुई। राष्ट्रपति ने कहा, ‘अगले चार वर्षो में हम दवा और चिकित्सा आपूíत श्रृंखला को अपने देश में लाएंगे और चीन तथा अन्य विदेशी देशों पर निर्भरता खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसा कि इस वैश्विक महामारी में देखने को मिला है, उस हिसाब से अमेरिका को आवश्यक उपकरणों, सामान और दवाओं का खुद उत्पादन करना होगा। उन्होंने अमेरिकी कामगारों से नौकरियों तथा कारखानों को वापस देश में लाने का वादा किया।

Share:

अमित मिश्रा को भारतीय टीम में जगह पाने की उम्मीद

Sat Aug 8 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा का कहना है कि वह कोई ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए खेलते रहेंगे और उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द भारतीय टीम में वापसी करेंगे। मिश्रा आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा, उनके नाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved