नई दिल्ली । राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कल पंजाब (Punjab) में उनके काफिले (Convoy) में सुरक्षा चूक (Security Lapse) की जानकारी ली (Took Information) औऱ गंभीर चूक पर चिंता व्यक्त की (Expressed Concern), वहीं उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उधर गुरुवार को पंजाब सरकार ने इस चूक की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है।
इसके अलावा पंजाब भाजपा ने राज्य के राज्यपाल से मुलाकात करके मांग की है कि इस मामले में गृह मंत्री और डीजीपी को तुरंत बर्खास्त किया जाए, वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह रवैया अक्षम्य है। त्रिवेदी ने कहा कि यह कांग्रेस की बौखलाहट है।
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि यह किसानों का गुस्सा है औऱ भाजपा कांग्रेस पर ठीकरा फोड़कर बचना चाहती है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी की रैली में भीड़ नहीं इकट्ठा हो पाई थी इसी वजह से यह सब नाटक किया गया, वहीं पंजाब के सीएम चन्नी ने भी कहा कि पीएम की रैली में 1000 सीटों का इंतजाम था जिसमें केवल 700 पहुंचे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved