img-fluid

बावड़ी में 36 लोगों की मौत के मामले में अध्यक्ष सचिव हिरासत में

March 22, 2024

  • एक साल बाद बावड़ी कांड में कार्रवाई
  • सिंधी समाज का विरोध, बाजार बंद कराएंगे

इंदौर। एक साल पहले जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में हुए बावड़ी कांड में पुलिस ने आज संस्था के अध्यक्ष और सचिव को हिरासत में लिया है, जिसके बाद सिंधी समाज के लोग विरोध में बाजार बंद करने की तैयारी कर रहे हैं। 30 मार्च को जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के स्नेह नगर में बेलेश्वर मंदिर में बावड़ी धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी।

लगभग एक साल से इस मामले में प्रशासन और पुलिस की जांच चल रही थी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह पुलिस ने मंदिर समिति के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और सचिव मुरली सबनानी को हिरासत में लिया है। इसके बाद सिंधी समाज के लोग विरोध की तैयारी कर रहे हैं और दुकान बंद करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध डीसीपी ऋषिकेश मीणा और एडीसीपी आनंद यादव का कहना है कि दोनों को थाने बुलाया गया है। अभी कार्रवाई चल रही है।

Share:

भोजशाला: नमाज के साथ सर्वे भी

Fri Mar 22 , 2024
धार। इंदौर की जिला अदालत के आदेश पर धार की भोजशाला में आज सुबह से सर्वे का काम शुरू हो गया है। दिल्ली और भोपाल से आए एएसआई के पांच सदस्यों ने भोजशाला परिसर में प्रवेश किया। आज पहले चरण में 12 बजे तक सर्वे का काम होगा। उसके बाद 3 बजे तक मुस्लिम समुदाय को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved