उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज सुबह 9. 30 बजे हेलीपेड से सीधे कालिदास अकादमी (Kalidas Academy) स्थित कार्यक्रम में पहुंचे। उज्जैन में राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने की। दोपहर में 11.30 बजे राष्ट्रपति महाकाल दर्शन करेंगे। उज्जैन में अधिकांश मार्ग बंद कर दिए गए हैं और जनता कर्फ्यू जैसी स्थिति है।
45 मिनट इंदौर में विमानों की आवाजाही रहेगी बंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शाम को इंदौर आएंगे। वे उज्जैन से इंदौर आकर विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए इंदौर एयरपोर्ट को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाएगा। इस दौरान करीब 45 मिनट तक इंदौर में किसी भी विमान को उड़ने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved