img-fluid

राष्ट्रपति राजपक्षे का आरोप-श्रीलंका में ईस्टर हमलों के लिए पूर्व सरकार जिम्मेदार

November 26, 2021

कोलंबो। श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे (Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa) ने 2019 में ईस्टर के मौके पर देश में हुए सिलसिलेवार धमाकों के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार(responsible to the previous government) ठहराया है। उस वक्त आईएस से जुड़े आतंकी समूह (IS affiliated terrorist group) नेशनल तौहीद जमात (National Thowheed Jamaat) के 9 आत्मघाती हमलावरों (9 suicide bombers) द्वारा किए गए इन धमाकों में 11 भारतीयों सहित करीब 270 लोगों की मौत (270 people died) हुई थी।



राष्ट्रपति राजपक्षे (President Rajapaksa) ने कहा कि जो उन पर बम धमाके के जिम्मेदार लोगों पर तेजी से कार्रवाई करने का दबाव बना रहे हैं उन्हें ऐसी मांग करने के दौरान सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने चेताया कि उनकी सरकार यदि जरूरी हुआ तो आलोचकों के खिलाफ भी ‘कड़ी कार्रवाई’ करेगी।
उन्होंने कहा, यदि वे त्वरित कार्रवाई चाहते हैं, तो हम इसके लिए जिम्मेदार लोगों के नागरिक अधिकार को वापस लेने के लिए संसद का रुख कर सकते हैं। राजपक्षे ने कहा, न्यायिक प्रक्रिया जारी है और उनकी सरकार इसमें दखल नहीं करेगी। राजपक्षे ने पूर्ववर्ती सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया।

Share:

मध्यप्रदेश में पहली बार आईपीएस अफसरों के कामकाज का परीक्षण, बर्खास्त हो सकते हैं आधा दर्जन अफसर

Fri Nov 26 , 2021
भोपाल।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पहली बार आईपीएस अफसरों (IPS officers) के कामकाज (functioning) का परीक्षण कराया जा रहा है। अफसरों के कामकाज का आकलन करने के लिए एक छानबीन समिति (scrutiny committee) बनाई गई है। 150 अफसरों के कार्यों का परीक्षण करने के बाद लगभग 6 अफसरों पर बर्खास्तगी (dismissal) की कार्रवाई की जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved