• img-fluid

    राष्ट्रपति पुतिन का प्‍लान, यूक्रेन के खारकीव पर कब्जा करना चाहता है रूस

  • May 18, 2024

    कीव (Keev)! रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन के खारकीव क्षेत्र में उसके हमले का उद्देश्य एक ‘बफर जोन’ बनाना है, शहर पर कब्जा करने की उसकी कोई योजना नहीं है। चीन के हार्बिन के दौरे (tour of harbin china) पर शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में यूक्रेन की गोलाबारी के जवाब में रूस ने खारकीव क्षेत्र में हमले किए। 10 मई को शुरू हुए हमले के बाद पुतिन की यह पहली टिप्पणी है।



    क्या है रूस की योजना
    पुतिन ने संवाददाताओं से कहा कि रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में यूक्रेनी गोलाबारी के जवाब में खारकीव क्षेत्र में हमले शुरू किए गए। उन्होंने कहा, “मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि अगर यह जारी रहा तो हम एक सुरक्षा क्षेत्र, एक जोखिम मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए मजबूर होंगे।” पुतिन ने कहा कि रूसी सैनिक “योजना के अनुसार प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं”। उन्होंने कहा कि रूस की फिलहाल खारकीव पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है।

    वार्ता के लिए तैयार है रूस
    यूक्रेनी सैनिक खारकीव क्षेत्र में बढ़ रहे रूसी सैनिकों को रोकने के लिए लड़ रहे हैं। यूक्रेन के आगामी शांति सम्मेलनों पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुये पुतिन ने कहा कि यह रूस पर शांतिपूर्ण समाधान की शर्तों को थोपने का एक व्यर्थ प्रयास है। उन्होंने कहा कि रूस बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के शांति फॉर्मूले को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि संभावित शांति वार्ता एक मसौदा समझौते पर आधारित हो सकती है जिस पर रूस और यूक्रेन ने 2022 में इस्तांबुल वार्ता के दौरान बातचीत की थी।

    Share:

    MP: दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पेंशन का अधिकारी नहीं,  हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

    Sat May 18 , 2024
    जबलपुर। जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने अपने एक आदेश में कहा है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी (Daily Wage Workers) पेंशन (Pension) का अधिकारी नहीं है। जस्टिस विवेक अग्रवाल ने याचिका (Petition) को खारिज (Rejects) करते हुए अपने आदेश में कहा कि अर्हकारी सेवा में आने के बाद कर्मचारी पेंशन का अधिकारी होता है। एकलपीठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved