मॉस्को । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है और उनके अच्छे स्वास्थ्य और सदैव सफल रहने की कामना की है।
भारत में रूस के दूतावास ने आज श्री पुतिन के श्री मोदी के जन्मदिन पर बधाई संदेश को ट्वीट कर कहा,” राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है। बधाई संदेश में उन्होंने श्री मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और सदैव सफल रहने की कामना की है।”
संदेश में श्री पुतिन ने कहा,” आपके साथ मैं लगातार रचनात्मक बातचीत और घनिष्ठता के साथ दोनों देशों के आपसी और विश्व जगत के एजेंडा के सामयिक मसलों पर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”
Vladimir #Putin congratulated @NarendraModi on his 70th anniversary: From the bottom of my heart, I wish you good health, happiness, well-being and every success ➡️ https://t.co/q6aH9AFcb5 pic.twitter.com/8f3Ba7Uq6p
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) September 17, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved