नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन युद्ध सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई. पीएम मोदी ने शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए रूस के नेतृत्व में उठाए गए कदमों का समर्थन किया. इस बातचीत के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को मौजूदा स्थिति से वाकिफ कराया. उन्होंने बताया कि यूक्रेन किसी तरह के समझौते के लिए राजनीतिक एवं राजनयिक कदम उठाने से इनकार कर रहा है.
बता दें कि इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोस्त बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की थी. उन्होंने रूस में घरेलू उत्पादों और ब्रांडों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत का उदाहरण दिया था. पुतिन ने ‘मेक इन इंडिया’ कॉन्सेप्ट की सराहना करते हुए कहा था कि भारत को इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं. इस दौरान पुतिन ने कहा था कि यूक्रेन युद्ध के बाद से लगे प्रतिबंधों से रूसी बाजार पर कोई असर नहीं हुआ है.
पुतिन ने कहा था कि हमारे दोस्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ का कॉन्सेप्ट लॉन्च किया था. इससे भारत को सकारात्मक परिणाम मिले हैं. आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ कॉन्सेप्ट का इंडियन इकोनॉमी पर ‘स्पष्ट प्रभाव’ पड़ा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved