नई दिल्ली. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है, दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) का 90 की उम्र में निधन हो गया. श्याम लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. श्याम का इस दुनिया को अलविदा कह कर जाना पूरी इंडस्ट्री (industry) के लिए बड़ी क्षति है. श्याम की बेटी पिया बेनेगल ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि एक दिन ऐसा होना तय था. बेनेगल को भारत सरकार (Government of India) ने 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. उनकी सफल फिल्मों में मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम शामिल हैं.
श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार मंगलवार यानी 24 दिसंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क इलेक्ट्रक क्रेमेटोरियम में दोपहर 2 बजे किया जाएगा.
निर्देशक के निधन पर शोकाकुल राजनेता
The passing of Shri Shyam Benegal marks the end of a glorious chapter of Indian cinema and television. He started a new kind of cinema and crafted several classics. A veritable institution, he groomed many actors and artists. His extraordinary contribution was recognised in the…
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 23, 2024
भारत की प्रेसीडेंट द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए लिखा- श्री श्याम बेनेगल के निधन से भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया है. उन्होंने एक नए तरह के सिनेमा की शुरुआत की और कई क्लासिक फिल्में बनाईं. एक सच्चे संस्थान के रूप में उन्होंने कई अभिनेताओं और कलाकारों को तैयार किया. उनके असाधारण योगदान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों के रूप में मान्यता मिली. उनके परिवार के सदस्यों और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर शोक जताया. उनकी मौत से दुखी पीएम मोदी ने X पर लिखा- श्री श्याम बेनेगल जी के निधन से बहुत दुख हुआ, जिनकी कहानी कहने की कला ने भारतीय सिनेमा पर गहरा प्रभाव डाला. उनके काम को विभिन्न क्षेत्रों के लोग हमेशा सराहते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.
Deeply saddened by the passing of Shri Shyam Benegal Ji, whose storytelling had a profound impact on Indian cinema. His works will continue to be admired by people from different walks of life. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2024
निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जाहिर किया. सीएम ने X पर पोस्ट कर लिखा, ”हमारे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन से दुखी हूं. भारतीय समानांतर सिनेमा के एक स्तंभ, उन्हें सभी पारखी लोग प्यार करते थे और उनकी प्रशंसा करते थे. उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी डायरेक्टर को याद करते हुए लिखा- श्याम बेनेगल जी के निधन से दुखी हूं, वे एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने भारत की कहानियों को गहराई और संवेदनशीलता के साथ जीवंत किया. सिनेमा में उनकी विरासत और सामाजिक मुद्दों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. दुनिया भर में उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना.
Saddened by the passing of Shyam Benegal ji, a visionary filmmaker who brought India’s stories to life with depth and sensitivity.
His legacy in cinema and commitment to social issues will inspire generations. Heartfelt condolences to his loved ones and admirers worldwide. pic.twitter.com/J6ARdNiVNV
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 23, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “ये दुखद अवसर है कि प्रसिद्ध निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया. उन्होंने समानांतर सिनेमा को सामने लाया. उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिले. भारतीय सिनेमा के लिए उनकी सेवा अतुलनीय है और उनका जाना एक युग का अंत है. मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
फेमस फिल्म मेकर हंसल मेहता श्याम बेनेगल के निधन से शोकाकुल नजर आए. उन्होंने श्याम की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- हमारे महान फिल्म निर्माताओं में से अंतिम. श्याम बाबू, बहुत बढ़िया. मेरे जैसे कई लोगों को प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद. सिनेमा के लिए आपका धन्यवाद. कठिन कहानियों और दोषपूर्ण पात्रों को इतनी अद्भुत गरिमा देने के लिए आपका धन्यवाद.
फिल्म मेकर शेखर कपूर ने भी अपनी फीलिंग्स बयां की और लिखा- उन्होंने ‘नई लहर’ वाले सिनेमा का निर्माण किया. श्याम बेनेगल को हमेशा ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने अंकुर, मंथन और अनगिनत अन्य फिल्मों के साथ भारतीय सिनेमा की दिशा बदल दी. उन्होंने शबामा आजमी और स्मिता पाटिल जैसे महान कलाकारों को स्टार बनाया. अलविदा मेरे दोस्त और मार्गदर्शक.
फिल्म मेकर करण जौहर ने भी श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि दी और लिखा- आपके सिनेमा के लिए धन्यवाद, वो कहानियां जिन्होंने अतुलनिय टैलेंट को मौका दिया और समाज की खींची सीमाओं को लांघ दिया. आपकी दी कहानियां देश का गौरव हैं.
एक्टर अक्षय कुमार भी श्याम के निधन की खबर से दुखी हुए और लिखा- श्याम बेनेगल जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारे देश के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक, वास्तव में एक लीजेंड. ओम शांति.
श्याम की ‘जुबैदा’ के हीरो थे मनोज
A heartbreaking loss for Indian cinema. Shyam Benegal wasn’t just a legend, he was a visionary who redefined storytelling and inspired generations. Working with him in Zubeidaa was a transformative experience for me, exposing me to his unique style of storytelling & nuanced… pic.twitter.com/EH0eosqkAR
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) December 23, 2024
एक्टर मनोज बाजपेयी श्याम बेनेगल की फिल्म जुबैदा में काम कर चुके हैं, उनके लिए डायरेक्टर का जाना किसी शॉक से कम नहीं था. वो बोले- भारतीय सिनेमा के लिए ये एक दिल दहला देने वाली क्षति है. श्याम बेनेगल सिर्फ एक लीजेंड नहीं थे, वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने कहानी कहने की कला को फिर से परिभाषित किया और पीढ़ियों को प्रेरित किया. ज़ुबैदा में उनके साथ काम करना मेरे लिए एक परिवर्तनकारी अनुभव था, जिसने मुझे उनकी कहानी कहने की अनूठी शैली और अभिनय की बारीक समझ से परिचित कराया. उनके निर्देशन में मैंने जो सीखा उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. उनके साथ काम करने का अवसर पाना एक बड़ा सम्मान था. उनकी विरासत उनके द्वारा बताई गई कहानियों और उनके द्वारा छुए गए जीवन में जीवित रहेगी. शांति से विश्राम करें श्याम बाबू, ओम शांति.
दादा साहब फाल्के से थे सम्मानित
बता दें, श्याम बेनेगल 8 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके थे. उन्होंने जुबैदा, द मेकिंग ऑफ द महात्मा, नेताजी सुभाष चंद्र बोसः द फॉरगोटन हीरो, मंडी, आरोहन, वेलकम टु सज्जनपुर जैसी दर्जनों बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. श्याम बेगेनल को दादा साहब फाल्के सम्मान भी मिल चुका है. श्याम बेनेगल ने अपने करियर में 24 फिल्में, 45 डॉक्यूमेंट्री और 1500 एड फिल्म्स बनाईं. उन्हें 1976 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. 1991 में श्याम बेनेगल को पद्म भूषण से भी नवाजा गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved