नई दिल्ली । मालदीव के राष्ट्रपति (President of Maldives) इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohammed Solih) ने मंगलवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में (In Hyderabad House, New Delhi) भारत (India) के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की (Meets)। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा कि भारत की ‘पड़ोसी पहले’ और मालदीव की ‘भारत पहले’ नीति एक दूसरे की ‘पूरक’ है और दोनों नीतियां विशेष साझेदारी को आगे ले जाती हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, गहरे संबंधों और व्यापक संभावनाओं के लिए पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह का स्वागत किया, जो भारत की नेबरहुड फस्र्ट पॉलिसी में एक प्रमुख भागीदार है।
सोलिह ने सोमवार को नई दिल्ली पहुंचने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। जयशंकर ने कहा कि भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और मालदीव की ‘भारत पहले’ नीति ‘पूरक’ है और दोनों नीतियां विशेष साझेदारी को आगे ले जाती हैं। सोलिह चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं।
सोलिह की भारत यात्रा द्वीप राष्ट्र के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान संसद अध्यक्ष मोहम्मद नशीद के साथ उनके व्यापक राजनीतिक मतभेद के बीच हो रही है। सोलिह और नशीद दोनों मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved