• img-fluid

    कजाखस्तान के राष्ट्रपति बोले- प्रदर्शनकारियों को मार दो गोली, अब तक 100 से ज्यादा की मौत

  • January 08, 2022

    अल्माटी। कजाखस्तान (Kazakhstan) में रूसी सेना (Russian army) के आने के बाद भी हिंसक प्रदर्शन (violent protests) रुक नहीं रहे हैं। खबरों की मानें तो हिंसा में अब तक 18 पुलिसकर्मियों समेत लगभग 100 से ज्यादा लोगों की मौत (More than 100 people died including 18 policemen) हो चुकी है। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए, कजाख राष्ट्रपति कासीम-जोमार्ट तोकतावेय (Kazakh President Kasim-Jomart Toktavoy) ने अपने सैनिकों को देशव्यापी विद्रोह (countrywide rebellion) को कम करने के लिए गोली मारने के आदेश दिए हैं।
    प्रदर्शनकारियों से सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को कजाखस्तान के मुख्य शहर अल्माटी की सड़कों पर फिर से कब्जा कर लिया। रूस ने विद्रोह को खत्म करने के लिए कजाखस्तान की मदद के लिए शांतिरक्षक भेजे जाने के एक दिन बाद भी हिंसा जारी रही, लोगों ने आगजनी और सार्वजनिक इमारतों में तोड़फोड़ की। इस दौरान गोलियों के चलने की आवाजें भी सुनाई दीं।



    मेयर के आवास पर कब्जा
    प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के आवास पर तोड़फोड़ की और अल्माटी के मेयर के आवास पर कब्जा करने की कोशिश करते हुए इमारत में आग लगा दी गई। तीन दशक पहले आजादी हासिल करने के बाद से कजाखस्तान सबसे भीषण प्रदर्शनों का सामना कर रहा है। सरकारी इमारतों पर कब्जे के बाद राष्ट्रपति ने प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों को आतंकी करार दिया।

    तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद प्रदर्शन
    कजाखस्तान सरकार ने मंगलवार की शाम मंगिस्ताउ प्रांत में तेल की कीमत 50 टेंज (कजाखस्तानी मुद्रा) करने की घोषणा की थी। मध्य-एशिया के इस देश में गैस की कीमतों में वृद्धि के कारण यह प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच, बवाल इस कदर बढ़ गया कि देश में आपातकाल लगना पड़ गया है।
    बढ़ती हिंसा को देखते हुए देश के कुछ हिस्सों में दो सप्ताह के लिए आपातकाल लगाने की घोषणा की गई। देश के सबसे बड़े शहर अल्माटी में हिंसक भीड़ ने वाहनों को आग लगा दी। इसके बाद उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

    Share:

    जम्‍मू कश्मीर : आतंकियों के पास पहुंच रही पाकिस्तानी पिस्तौल शाहीन की खेप, सुरक्षा एजेंसियों को मिला इनपुट

    Sat Jan 8 , 2022
    जम्‍मू कश्मीर । कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में आतंकियों (terrorists) के पास पाकिस्तानी शाहीन पिस्तौल (Pakistani Shaheen Pistol) व साइलेंसर (silencer) की खेप पहुंचने के इनपुट हैं। श्रीनगर में लक्षित हत्याओं में शामिल द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) तथा अंसार गजवातुल हिंद (एजीएच) के मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान भी वीरवार को आतंकियों के पास से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved