• img-fluid

    बोस्निया-हर्जेगोविना के प्रेसिडेंट ने कर्मचारियों से परेशान होकर काटी सड़क की घास

  • July 02, 2023

    बोस्निया (Bosnia)। भारत में राष्ट्रपति को देश का पहला नागरिक माना जाता है। क्या होगा जब किसी देश का राष्ट्रपति (President) अपने यहां के कर्मचारियों की कामचोरी पर खुद सड़क की सफाई करने चल दे! यह घटना भारत में नहीं बल्कि बोस्निया और हर्जेगोविना (Bosnia and Herzegovina) की है, जहां कर्मचारियों की कामचोरी से नाखुश प्रेसिडेंट (President) खुद सड़क के डिवाइडर पर उगी घास साफ करते हुए दिखाई दिए! उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सर्ब बहुल रिपब्लिका सर्पस्का के राष्ट्रपति का सड़क पर घास काटते हुए एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    आपको बता दें कि यहां पर नगरपालिका पर विपक्षी पार्टी का कब्जा है। वहीं, बोस्निया और हर्जेगोविना में एक साथ तीन राष्ट्रपति देश की सरकार में होते हैं. तीन राष्ट्रपति तीन अलग अलग समुदाय से तालुक्क रखते हैं और अपने-अपने समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हैं।



    रशियन टीवी ने बताई सच्चाई
    रशियन टीवी पर एक रिपोर्ट पेश की गई. जिसमें बताया गया कि रिपब्लिका सर्पस्का के राष्ट्रपति मिलोराड डोडिक ने विपक्षियों के मुंह पर कड़ा तंज किया है. गुरुवार के दिन बंजा लुका में राष्ट्रपति मिलोराड डोडिक को घास दिखाई पड़ी. और वह उसे खुद काटने लग जाते हैं. डोडिक ने सफाई से जुड़ा एक ट्वीट किया जिसमें लोगों से साफ-सफाई की अपील की गई है. इसके बाद उन्होंने कहा कि कर्मचारी आराम से छुट्टियां बिता रहे हैं. इसलिए मैंने खुद घास काटने का फैसला लिया. इसके बाद कड़े लहजों में राष्ट्रपति ने कहा कि यह अंतिम बारी है जब मैं उनका काम कर रहा हूं।

    राष्ट्रपति के हौसलों की तारीफ
    इसी से जुड़ा एक वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुराने जमाने की हंसिया बोस्नियाई सर्ब नेता घास काटने में लगे हुए हैं। वीडियो में खरपतवारों को काटते प्रेसिडेंट को आप साफ-साफ देख सकते हैं। कई लोगों ने हॉर्न बजाकर उनके हौसले की तारीफ भी की।

    Share:

    ऑस्ट्रेलिया में अब बिना वीजा काम कर पाएंगे भारतीय, आठ सालों तक छूट

    Sun Jul 2 , 2023
    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने अप्रैल में वीजा नियमों में जिन बदलावों की घोषणा की थी, उन्हें 1 जुलाई से लागू कर दिया है। नियमों में मई में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते को भी ध्यान में रखा गया है। इसके तहत मोबिलिटी अरेंजमेंट फॉर टैलेंटेड अर्ली-प्रोफेशनल्स स्कीम (मेट्स) के तहत भारतीय छात्रों को ऑस्ट्रेलिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved