नई दिल्ली । बेलारूस के राष्ट्रपति (President of Belarus) एलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने बुधवार को भूल से यह खुलासा कर दिया (Accidentally Disclosed it) कि रूस मोलडोवा (Moldova) पर हमला करने की योजना बना रहा है (Planning to Attack) ।
ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी लुकाशेंको ने युद्ध की योजना पर सुरक्षा अधिकारियों के साथ जारी चर्चा के दौरान एक मानचित्र सामने रखा था।इस मानचित्र में यूक्रेन में रूस की सेना की प्रस्तावित युद्ध योजना को दिखाया गया था। इसमें रूस की सेना के हमले की योजना की जानकारी है, जिनमें से कुछ योजनाओं पर अमल किया जा चुका है।
उत्तर से कीव पर हमला, क्रीमिया की ओर से खेरसोन पर हमला आदि इसी योजना का हिस्सा थे इस मानचित्र में, लेकिन साथ ही कई अन्य हमले की योजना भी दर्शायी गई है जैसे ओडेसा से मोलडोवा पर हमला, जिससे यह संकेत मिलता है कि रूस की सेना की योजना यूक्रेन के पडेसी देश मोलडोवा पर भी हमला करने की है।
उधर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध के 6 दिनों में लगभग 6000 रूसी सैनिक मारे गए हैँ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved