img-fluid

29 नवंबर को हरियाणा में ‘मुख्यमंत्री परिवार स्वास्थ्य परीक्षण योजना’ का शुभारंभ करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

November 26, 2022

नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 नवंबर को हरियाणा (Haryana) में ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य परीक्षण योजना’ का शुभारंभ करेंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने शनिवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर नागरिक का स्वास्थ्य परीक्षण (health check) साल में कम से कम एक बार जरूर होना चाहिए। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य परीक्षण नामक इस अनूठी योजना का शुभारंभ देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 29 नवंबर को अपने कुरुक्षेत्र दौरे के दौरान करेंगी।


बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि साल में हर नागरिक का स्वास्थ्य परीक्षण एक बार अवश्य होना चाहिए ताकि उसके शरीर कि कोई भी व्याधि अगर प्रारंभिक दौर में है तो उसका भी पता लग जाए और व्यक्ति का समय पर इलाज हो जाए। उसकी किसी प्रकार की इलाज संबंधी आवश्यकता होगी तो वह भी पूरी हो सके और व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होने से बच सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में यह योजना भी अपने आप में अनूठी योजना है जो देश में अभी तक किसी प्रांत में लागू नहीं हुई है।

योजना को लागू करने के संबंध में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस योजना को पहले चरण में 1, 80 हजार रुपये वार्षिक तक की आय वाले अंत्योदय परिवारों से शुरू करेंगे। प्रथम चरण में अंत्योदय परिवारों के सदस्यों के स्वास्थ्य का परीक्षण होगा और उसके बाद अगले चरण में इस योजना को यूनिवर्सल बनाकर सभी प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाएगी।

Share:

पीएसएलवी-सी54 ने इंडो फ्रेंच उपग्रह ईओएस 6 और 8 नैनो उपग्रहों के साथ उड़ान भरी

Sat Nov 26 , 2022
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) । भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-सी54 (PSLV-C54 OF India) ने शनिवार सुबह आंध्र प्रदेश में (In Andhra Pradesh) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से इंडो फ्रेंच अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (Indo French Satellite EOS 6) और आठ नैनो उपग्रहों (8 Nano Satellites) के साथ उड़ान भरी (Lifts Off with) । पीएसएलवी रॉकेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved