जबलपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 27 सितम्बर को जबलपुर आएंगी (come to Jabalpur on 27th September). राष्ट्रपति डुमना विमानतल (Dumna Airport) आएंगी और वहां से पास ही स्थित ट्रिपल आईटीडीएम कैम्पस (Triple ITDM Campus) में हाईकोर्ट की नई बहुमंजिला इमारत का शिलान्यास करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगी. फिलहाल राष्ट्रपति के शहर में किसी और आयोजन में शामिल होने की सूचना नहीं है. कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी शामिल होंगे.
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में हो रही जगह की परेशानी को देखते हुए जिला अदालत परिसर में नई इमारत बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए जिला अदालत के कुछ हिस्से को तोड़कर नया निर्माण किया जाएगा. इसी नई बिल्डिंग का शिलान्यास राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है.
बताया जाता है कि 27 सितम्बर को राष्ट्रपति के इंदौर में दो आयोजन हैं और वे वहां से शाम के वक्त रवाना होकर डुमना विमानतल पहुंचेगी. इसके बाद ट्रिपल आईटीडीएम में आयोजित शिलान्यास समारोह में शामिल होकर वापस लौट जाएंगी. कार्यक्रम का विस्तृत विवरण फिलहाल जारी नहीं किया गया है. शिलान्यास कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के अलावा कई सुप्रीम कोर्ट के कई जज और कई राज्यों के चीफ जस्टिस के शामिल होने की संभावना है.
हाईकोर्ट की प्रिंसिपल बेंच जबलपुर में है इसके अलावा इंदौर और ग्वालियर में भी हाईकोर्ट की बेंच है. बढ़ते कामकाज को देखते हुए प्रिंसिपल बेंच में अतिरिक्त भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. जबलपुर हाईकोर्ट के बगल में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की खाली जगह पर नई बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया गया. सुरक्षा व्यवस्था सहित अनेक कारणों से हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का शिलान्यास कार्यक्रम ट्रिपल आईटीडीएम कैंपस में रखा जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved