• img-fluid

    राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

  • August 16, 2024


    नई दिल्ली । राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और प्रधानमंत्री मोदी (President Murmu, Vice President Dhankhad and Prime Minister Modi) ने अटल बिहारी वाजपेयी को (To Atal Bihari Vajpayee) श्रद्धांजलि दी (Paid Tribute) ।


    देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भाजपा के दिग्गज नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं प्रार्थना सभा में शामिल होकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

    अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य ने भी ‘सदैव अटल ” पर पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा,पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर,गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी, अनुप्रिया पटेल एवं जयंत चौधरी,संजय झा, विनोद तावड़े, दुष्यंत गौतम, राधा मोहन दास अग्रवाल और अरुण सिंह समेत भाजपा और एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के कई नेताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 93 वर्ष की आयु में 16 अगस्त, 2018 को दिल्ली में हुआ था। उनका जन्म 1924 में ग्वालियर में हुआ था। वह देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पीएम थे।

    Share:

    2036 ओलंपिक की सफल मेजबानी के लिए भारतीय एथलीटों से इनपुट मांगा प्रधानमंत्री मोदी ने

    Fri Aug 16 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने 2036 ओलंपिक की सफल मेजबानी के लिए (For successful hosting of 2036 Olympics) भारतीय एथलीटों से (From Indian Athletes) इनपुट मांगा (Seeks Input) । चाहे बात पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना हो रहे दल से मुलाकात की हो या फिर पेरिस में दमदार प्रदर्शन कर स्वदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved