नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal)ने सोमवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) को रेल कर्मचारियों के लिए उत्साहजनक (Encouraging) शब्दों के लिए धन्यवाद (Thanks) दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर करोड़ों यात्रियों के लिए रेल यात्रा को सुखद बनाने के लिए काम करता रहेगा। गोयल ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रपति कोविंद जी का संदेश पूरे रेलवे परिवार (Railway family)के लिए उत्साहजनक (Encouraging) है। मुझे खुशी है कि आपकी रेल यात्रा सुखद रही और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इसी तरह हम करोड़ों यात्रियों की सेवा हमेशा करते रहेंगे। अपना भरोसा बनाए रखें।” केंद्रीय मंत्री ने विजिटर्स बुक में राष्ट्रपति द्वारा लिखे गए नोट को भी साझा किया।
दिल्ली से कानपुर, अपने पुश्तैनी गांव और फिर लखनऊ तक ट्रेन से सफर करने वाले कोविंद ने अपने नोट में लिखा है, “उत्तर में हिमालय से लेकर कन्याकुमारी के समुद्री तट तक, पूर्वोत्तर की हरी-भरी घाटियों से लेकर गुजरात के रेगिस्तान तक पश्चिम में, मैं रेलवे को सरल और सर्वोत्तम यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। लंबे समय के बाद, मैं और मेरा परिवार दिल्ली से कानपुर और फिर लखनऊ की रेल यात्रा से बहुत खुश हैं। इस यादगार यात्रा के दौरान मैं अपने पुराने दोस्त और रिश्तेदार से मिल पाया।”
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि करोड़ों भारतीयों के रोजाना यात्रियों में, भारतीय रेलवे की दुनिया भर में रेलवे के बीच सबसे अच्छी सेवाएं होंगी। राष्ट्रपति ने कहा, “सभी रेलकर्मियों को मेरी शुभकामनाएं।”
कोविंद ने शुक्रवार को कानपुर में अपने पैतृक स्थान जाने के लिए ट्रेन से यात्रा की थी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद अपनी पत्नी के साथ कानपुर देहात के परौंख में अपने पैतृक स्थान जाने के लिए नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से विशेष राष्ट्रपति ट्रेन में सवार हुए थे। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद पहली बार अपने जन्मस्थान का दौरा कर रहे हैं। 15 साल बाद किसी भारतीय राष्ट्रपति ने भारतीय रेल में यात्रा की है। कोविंद से पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने रेल यात्रा की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved