नई दिल्ली । देश भर में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ उनकी बेटी स्वाति कोविंद भी थीं।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इतिहास के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को चलाने के लिए डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारियों और और प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से कोरोना टीका लगवाने की भी अपील की।
उल्लेखनीय है कि कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत यह प्रावधान है कि 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग अथवा गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल तक के लोग प्राथमिकता के तौर पर कोरोना टीका लगवा सकते हैं। इसी क्रम में आज राष्ट्रपति कोविंद को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। उनकी उम्र 75 वर्ष है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved