img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने

November 07, 2024


न्यूयॉर्क । राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर (On winning the Presidential Election) बधाई दी (Congratulated) । बाइडेन ने आश्वासन दिया कि सत्ता का हस्तांतरण सहज ढंग से होगा ।


व्हाइट हाउस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक सुचारू परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और देश को एक साथ लाने के लिए काम करने के महत्व पर जोर दिया।” ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने इस कॉल को स्वीकार किया और कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप इस बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो शीघ्र ही होगी, और उन्होंने इस कॉल की बहुत सराहना की”।

बता दें कि 2020 में जो बाइडेन के निर्वाचित होने पर ट्रंप शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे। ट्रंप ने अपने अभियान के दौरान जो बाइडेन पर क्रूर हमला किया था, उन्हें “स्लीपी जो” उपनाम दिया था और उन्हें “कमजोर आदमी” कहा था। बाइडेन ने भी उन्हें नहीं बख्शा था और “दोषी अपराधी” “असफल” और “मूर्ख” कहा था। लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं द्वारा राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर किए जाने के बाद ट्रंप ने बाइडन के प्रति सहानुभूति भी दिखाई।

निक्की हेली जो उनके मंत्रिमंडल में रह चुकी हैं ने एक्स पोस्ट में कहा, “पूरे अभियान के दौरान उन्होंने अमेरिकी लोगों को यह बता दिया कि वे कहां खड़े हैं और लोगों ने  उन्हें दूसरी बार मौका दिया है। उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि अमेरिकी लोग एकजुट हों और अपने देश के लिए प्रार्थना करें और शांतिपूर्ण परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू करें।”

Share:

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दृढ़ता के साथ अपनी लड़ाई जारी रखेंगी - राष्ट्रपति जो बाइडेन

Thu Nov 7 , 2024
न्यूयॉर्क । राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने ऐलान किया कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) दृढ़ता के साथ (With Determination) अपनी लड़ाई जारी रखेंगी (Will continue Her Fight) । भले ही वह राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गई   हों । उन्होंने हैरिस को ‘पीढ़ियों का नेता’ करार दिया। बाइडेन ने बुधवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved