सोशल मीडिया पर चली खबर से मचा हडक़ंप
तख्तापलट के दावे… ली कियाओमिंग बने राष्ट्रपति
नई दिल्ली। चीन में इस हफ्ते दो पूर्व मंत्रियों को मौत की सजा और चार अधिकारियों को उम्रकैद की सजा के बाद सोशल मीडिया पर चीन में तख्तापलट और राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नजरबंद किए जाने की खबरों से हडक़ंप मचा हुआ है।
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि समरकंद सम्मेलन से लौटने पर जिनपिंग को उन्हीं की पार्टी पीएलए ने घर में नजरबंद कर लिया है। साथ ही उन्हें सेना प्रमुख के पद से भी हटा दिया गया है। शी जिनपिंग की जगह पर ली कियाओमिंग को चीन का राष्ट्रपति बनाया गया है। चीन में इसी हफ्ते जिन दो पूर्व मंत्रियों को मौत और चार अधिकारियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, वे सभी जिनपिंग विरोधी थे और उनके भडक़े समर्थकों ने तख्तापलट कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved