उज्जैन। आने वाले दो महीने महत्वपूर्ण हैं क्योंकि दोनों महीने मे सरकार और देश के सर्वोच्च नेता उज्जैन आ रहे हैं मई में जहां राष्ट्रपति आएंगे वहीं जून में प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम तय हुआ है। मई और जून महीने में राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के दो बड़े कार्यक्रम उज्जैन में होने वाले हैं। 29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्जैन आ रहे हैं और उनका पूरा कार्यक्रम प्रशासन के पास आ चुका है। 29 मई को कालिदास अकादमी संकुल में होने वाले आयुर्वेद सम्मेलन और प्रदर्शनी कार्यक्रम का वे उद्घाटन करने आ रहे हैं।
उनकी यात्रा एक दिवसीय रहेगी। इस दौरान वे महाकाल मंदिर दर्शन करने भी जाएंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जून महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में उज्जैन आ रहे हैं। उनका अभी विस्तृत कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन महाकाल वन प्रोजेक्ट के पहले चरण का वे लोकार्पण करने आ रहे हैं। दोनों ही कार्यक्रम प्रशासनिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का अपना प्रोटोकॉल रहता है और उस प्रोटोकाल के तहत विभिन्न काम प्रशासन को करना पड़ते हैं। इन सब कामों की तैयारी में प्रशासन लग गया हुआ है। राष्ट्रपति किन मार्गों से गुजरेंगे और उन मार्गों की क्या स्थिति है और वे किस गेस्ट हाउस में रुकेंगे और विश्राम करेंगे, उस रेस्ट हाउस में क्या-क्या काम कराने हैं इसकी भी सूची बनेगी और इन कामों को 20 मई तक पूरा किया जाएगा। वहीं जून माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाकाल वन प्रथम चरण लोकार्पण का कार्यक्रम है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया महाकाल वन प्रथम चरण का पूरा काम हर हालत में 20 मई तक पूरा कराने के प्रयास किए जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री के लोकार्पण के समय महाकाल वन योजना प्रथम चरण के कोई काम बाकी ना रहे। महामहिम राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए उनके प्रोटोकाल के हिसाब से सभी विभागों की बैठक बुलाई जाएगी और विभिन्न कार्य कराए जाएंगे इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved