नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Indian Army Chief General Manoj Pandey) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने मंगलवार को परम विशिष्ट सेवा मेडल (Param Vishisht Seva Medal) से सम्मानित किया है। बता दें कि जनरल मनोज पांडे ने जनरल एमएम नरवणे के सेवानिवृत्त होने के बाद इसी साल अप्रैल में 29वें थल सेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था। जनरल पांडे, जो वाइस चीफ के रूप में कार्यरत थे, कोर ऑफ इंजीनियर्स (Corps of Engineers) से 1.3 मिलियन-सशक्त बल की बागडोर संभालने वाले पहले अधिकारी बने।
1 फरवरी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, जनरल पांडे पूर्वी सेना कमान का नेतृत्व कर रहे थे, जो सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सेक्टरों (Sikkim and Arunachal Pradesh sectors) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की रखवाली करती है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) के पूर्व छात्र, लेफ्टिनेंट जनरल पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स की एक रेजिमेंट बॉम्बे सैपर्स में शामिल किया गया था। उन्होंने यूनाइटेड किंगडम में स्टाफ कॉलेज, केम्बरली में भाग लिया है, जिसके बाद वे भारत लौट आए और पूर्वोत्तर में उन्हें एक माउंटेन ब्रिगेड और एक कोर का ब्रिगेड मेजर नियुक्त किया गया।
लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नत होने के बाद, उन्होंने इथियोपिया और इरिट्रिया (Ethiopia and Eritrea) में संयुक्त राष्ट्र मिशन में मुख्य अभियंता के रूप में कार्य किया है। अपने 39 साल के सैन्य करियर में, लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के साथ 117 इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली है। उन्होंने आगे जम्मू-कश्मीर में एलओसी के साथ पल्लनवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान एक इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली।
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे (Lt Gen Pandey) ने आर्मी वार कॉलेज, महू से हायर कमांड कोर्स भी पूरा किया है, जिसके बाद उन्हें मुख्यालय 8 माउंटेन डिवीजन में कर्नल क्यू नियुक्त किया गया। उन्होंने 2021 में पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने से पहले अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ के रूप में भी काम किया है। उनकी शानदार सेवा के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, सेनाध्यक्ष प्रशस्ति और दो बार जीओसी-इन-सी कमेंडेशन से सम्मानित किया जा चुका है। जनरल ऑफिसर द कर्नल कमांडेंट, द बॉम्बे सैपर्स हैं।
उनके स्टाफ एक्सपोजर में उत्तर पूर्व में एक माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर, सैन्य सचिव की शाखा में सहायक सैन्य सचिव (एएमएस), उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में एक माउंटेन डिवीजन के कर्नल क्यू और मुख्यालय पूर्वी कमान में ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ (संचालन) शामिल हैं। उन्होंने सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक, स्टाफ मुख्यालय दक्षिणी कमान के प्रमुख, और सेना मुख्यालय में महानिदेशक अनुशासन समारोह और कल्याण की नियुक्तियों पर भी सेवाएं दी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved