• img-fluid

    श्रीलंका में घर छोड़कर भागे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे-प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने भी दिया इस्तीफा

  • July 09, 2022


    कोलंबो । श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapakshe) को अपना आवास छोड़कर भागना पड़ा (Flees Home) । रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने (A Large Number of Protesters) उनके आवास का घेराव कर लिया था (Their Residence was Cordoned Off) । उधर प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे (Prime Minister Wickremesinghe) ने भी दिया इस्तीफा (Also Resigned) ।


    राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी कुछ ही समय में राष्ट्रपति भवन में घुस गए। राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों के घुसने के दौरान सुरक्षा बलों से झड़प में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने और तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, पानी की बौछारें की और हवा में गोलियां चलाईं।

    कुछ प्रदर्शनकारी चहारदीवारी फांदकर और अन्य मुख्य द्वार से राष्ट्रपति भवन में घुसे। प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तेजी से किलेनुमा भवन में घुस गए। मालूम हो कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के त्यागपत्र देने और देश के पूर्वी भाग त्रिंकोमाली के एक सैन्य शिविर में शरण लेने के एक माह बाद यह घटना हुई। एक बड़े कुनबे वाले राजपक्षे बंधुओं को श्रीलंका की बदहाल आर्थिक हालत के लिए दोषी ठहराया जा रहा है।

    दरअसल, श्रीलंका में शीर्ष वकीलों के संघ, मानवाधिकार समूहों और राजनीतिक दलों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने शनिवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों से पहले कर्फ्यू हटा लिया था। यह कर्फ्यू सरकार विरोधी प्रदर्शनों को रोकने के लिए कोलंबो सहित देश के पश्चिमी प्रांत में सात संभागों में लगाया गया  था।

    पुलिस के मुताबिक पश्चिमी प्रांत में सात पुलिस संभागों में कर्फ्यू लगाया गया था जिसमें नेगोंबो, केलानिया, नुगेगोडा, माउंट लाविनिया, उत्तरी कोलंबो, दक्षिण कोलंबो और कोलंबो सेंट्रल शामिल हैं। यह कर्फ्यू शुक्रवार रात नौ बजे से अगली सूचना तक लागू किया गया था। गौरतलब है कि श्रीलंका मौजूदा समय में गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

    Share:

    स्क्रब टाइफस ने पैदा की दहशत, ज्यादातर बच्चे हो रहे शिकार, जानिए डॉक्टर्स की सलाह और बचने के उपाय

    Sat Jul 9 , 2022
    नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में स्क्रब टाइफस (Scrub Typhus) ने दहशत पैदा कर दी है. स्क्रब टाइफ (Scrub Typhus Fever) का शिकार ज्यादातर बच्चे हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata, the capital of West Bengal) में स्क्रब टाइफस ने दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य विभाग (health Department) अब इस नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved