पुड्डुचेरी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) सोमवार को (On Monday) पुड्डुचेरी (Pudducherry) के दौरे पर जाएंगी (Will Visit) । एयरपोर्ट पर उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी उनका स्वागत करेंगे।
राष्ट्रपति के सोमवार सुबह 10.30 बजे लॉसपेट एयरपोर्ट पर पहुंचने की उम्मीद है। राष्ट्रपति मुर्मू कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले लीनियर एक्सेलेरेटर का उद्घाटन करने के लिए जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) जाएंगी। राष्ट्रपति मुर्मू बीच रोड पर कोर्ट गेस्ट हाउस में लंच करेंगी और आराम करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू श्री मनाकुला विनयगर मंदिर और बाद में मुरुंगपक्कम में आर्ट और क्राफ्ट्स गांव का दौरा करेंगी। वह यहां कारीगरों से बातचीत करेंगी। राष्ट्रपति थिरुकांची गंगावारागा नाथेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी और वह शंकरबरनी नदी के तट पर गंगा आरती के दौरान मौजूद रहेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मू राजभवन में रुकेंगी और मंगलवार को श्री अरबिंदो आश्रम का दौरा करेंगी और बाद में ऑरोविले के लिए रवाना होंगी। वह ऑरोविले में मातृ मंदिर का दौरा करेंगी और एक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी, तथा एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगी। वह मंगलवार को वापस नई दिल्ली लौटेंगी।
राष्ट्रपति की यात्रा के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और राष्ट्रपति को सुरक्षा प्रदान करने के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वीवीआईपी मेहमान की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां भी तैनात की गई हैं। नई दिल्ली से सुरक्षा बल पुड्डुचेरी पहुंच गए हैं। सुरक्षाबलों ने उन स्थानों का निरीक्षण किया है जहां राष्ट्रपति जाएंगी। राष्ट्रपति के लिए प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाबलों ने 20 से अधिक सुरक्षा वाहनों को शामिल करते हुए एक रिहर्सल किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved