इंदौर (Indore)। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan 2023) के अंतिम दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 57 मेहमानों को प्रवासी भारतीय सम्मान (Pravasi Bhartiya Samman) से सम्मानित करेंगी। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली (Guyana President Mohamed Irfan Ali) और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी (Suriname President Chandrika Prasad Santokhi) को भी यह सम्मान दिया जाएगा। आयोजन में मौजूदा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अलावा पिछले वर्ष वर्चुअल रूप से हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में चुने गए प्रवासी भारतीयों को भी सम्मानित किया जाएगा।
27 प्रवासी भारतीय मेहमानों का इस साल हुआ चयन
साल 2021 के लिए 30 प्रवासी भारतीयों व संगठनों को चुना गया था, जबकि इस वर्ष 27 प्रवासी भारतीय मेहमानों का चयन हुआ है। पिछले वर्ष प्रवासी भारतीय सम्मेलन वर्चुअल रूप से हुआ था, इस वजह से उसमें प्रवासी मेहमानों को वर्चुअल तरीके से ही सम्मानित किया था। इस वजह से इस बार के आयोजन में उन्हें भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
पीएम मोदी ने लिया सम्मेलन में भाग
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण चार साल के बाद इस सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। मैं 130 करोड़ भारतवासियों के ओर से आपका यहां स्वागत करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत को दुनिया में आशा और जिज्ञासा की दृष्टि से देखा जा रहा है। वैश्विक मंच पर भारत की आवाज सुनी जा रही है, भारत इस साल के लिए जी20 का मेजबान भी है। हम इसे केवल एक कूटनीतिक घटना नहीं बनाना चाहते, बल्कि लोगों की भागीदारी का कार्यक्रम बनाना चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved