दौसा । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन कर (Visited Mehdipur Balaji Temple) विशेष पूजा-अर्चना की (Offered Special Prayers) । इस दौरान देश में खुशहाली की कामना की । गौरतलब है कि द्रौपदी मुर्मू पहली राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर पूजा-अर्चना की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वायु सेना के हेलीकॉप्टर से मेहंदीपुर बालाजी पहुंचीं।
बालाजी मंदिर के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने राष्ट्रपति की अगवानी कर बालाजी महाराज की तस्वीर भेंट की। इससे पहले राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर सहित चार हेलीकॉप्टर कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीपेड पर उतरे। एक हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे। इस दौरान हेलीपेड पर बड़ी संख्या में सुरक्षा एजेंसियों के जवान व दौसा व गंगापुर सिटी का जिला प्रशासन भी मौजूद रहा।
वन मंत्री संजय शर्मा ने इस दौरान हेलीपैड पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आस्थाधाम में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान मौजूद नजर आए। मंदिर परिसर के आंतरिक और बाहरी हिस्से में विशेष सजावट की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved