img-fluid

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

  • January 30, 2025


    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी (Vice President Jagdeep Dhankhad and PM Modi) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर (To Father of the Nation Mahatma Gandhi on his 77th Death Anniversary) श्रद्धांजलि दी (Paid Tribute) ।


    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें राजघाट स्थित गांधी स्मृति स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर उनके महान योगदान, सत्य और अहिंसा के प्रति समर्पण को याद किया गया। महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी, 1948 को हुई थी। तभी से इस दिन को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, इसे ‘सर्वोदय दिवस’ भी कहा जाता है। इस दिन का उद्देश्य महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देना और उन अनगिनत लोगों को सम्मानित करना है, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

    श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महात्मा गांधी द्वारा गाया भक्ति गीत ‘रघुपति राघव राजा राम’ भी बजाया गया। भजन को राग मिश्र गारा में विष्णु दिगंबर पलुस्कर ने रचा था और ये लंबे समय से महात्मा गांधी की आध्यात्मिक और राजनीतिक यात्रा से जुड़ा हुआ है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर महात्मा गांधी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, “पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं हमारे देश के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी सेवा और बलिदान को याद करता हूं।”

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बापू को याद करते हुए एक्स पर लिखा, “सत्य, अहिंसा और अन्याय के खिलाफ संघर्ष के भारतीय मूल्यों को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाले, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी पुरुष महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से वंदन करता हूं। महात्मा गांधी जी ने देश को एकता के सूत्र में बांधकर आजादी के आंदोलन को मजबूती दी। स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की दिशा में उनके विचार देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।”

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। उन्होंने गांधी के विचारों का जिक्र करते हुए एक्स लिखा, “सबसे बड़ी मदद जो आप मुझे दे सकते हैं, वह है अपने दिलों से डर को दूर भगाना। शहीद दिवस पर, हम बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जो हमारे राष्ट्र के मार्गदर्शक प्रकाश हैं। सत्य, अहिंसा, सर्वोदय और सर्वधर्म समभाव के उनके विचार हमारे मार्ग को रोशन करते रहते हैं। हमें उन लोगों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए, जो सभी के लिए समानता और उत्थान के उनके आदर्शों को नष्ट करना चाहते हैं। आइए हम भारत की विविधता में एकता की रक्षा करें और सभी के लिए न्याय और समानता सुनिश्चित करें।”

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, “सत्य और अहिंसा के शाश्वत पुजारी, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान नेता ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं। बापू के स्वदेशी व स्वावलंबन केंद्रित विचार, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के पथ प्रशस्त कर रहे हैं। उनके जीवन आदर्श सम्पूर्ण मानवता को सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।”

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।” इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “सत्य, अहिंसा और सद्भाव के उपासक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सादर नमन! उन्होंने ब्रिटिश उपनिवेश के विरुद्ध जन-जन को प्रेरित कर स्वाधीनता संग्राम की नींव को मजबूत किया। महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को मानवता और नैतिकता की सीख दी।”
    बता दें कि नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी। गोडसे ने उस समय महात्मा गांधी पर गोली चलाई थी, जब वह प्रार्थना सभा में थे।

    Share:

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने विराट कोहली के साथ मुलाकात की

    Thu Jan 30 , 2025
    नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने विराट कोहली के साथ (Rajya Sabha MP Rajeev Shukla along with Virat Kohli) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की (Met Vice President Jagdeep Dhankhad) । शुक्ला, जो बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं, ने एक्स पर अपनी मुलाकात की एक झलक साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, “भारत के माननीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved