img-fluid

दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

October 25, 2024


रायपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) दो दिवसीय प्रवास पर (On two days Stay) शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Chhattisgadh’s capital Raipur) पहुंचीं (Reached) । वह राजधानी में आयोजित विविध कार्यक्रमों में वे हिस्सा लेंगी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मीय स्वागत किया।


तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राजधानी रायपुर के एम्स और एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं । इसके बाद वह नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन परिसर में सरगुजा प्रखंड का लोकार्पण किया तथा छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 9वीं किस्त की राशि जारी की और इस योजना के हितग्राहियों से चर्चा की ।

दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन राष्ट्रपति मुर्मू 26 अक्टूबर को रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के साथ ही आईआईटी भिलाई और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एवं आयुष यूनिवर्सिटी नवा रायपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ की राजधानी के प्रवास के मददेनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात हैं, तो वहीं आवागमन को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए जवानों की तैनाती की गई है।

ज्ञात हो कि राष्ट्रपति के प्रवास से पहले प्रशासनिक तैयारियों का दौर शुरू हो गया था। सभी शैक्षणिक संस्थानों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा रायपुर एवं दुर्ग जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राज्य प्रोटोकॉल के अधिकारियों को भी सभी आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण करने की हिदायत दी गई थी ।

Share:

विदेशी निवेशकों के लिए भारत की ग्रोथ स्टोरी के साथ जुड़ने का यह सही समय है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Fri Oct 25 , 2024
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि विदेशी निवेशकों के लिए (For Foreign Investors) भारत की ग्रोथ स्टोरी के साथ जुड़ने का (To join India’s Growth Story) यह सही समय है (This is the Right Time) । शुक्रवार को एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ आए जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved