श्रीगंगानगर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर (Sriganganagar District Collector) अंशदीप (Anshdeep) को सम्मानित किया (Honored) । भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सर्वोत्तम चुनावी अभ्यास पुरस्कार- 2023 (बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड-2023) के तहत गुरूवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान आईटी में पहल के लिए श्रीगंगानगर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अंशदीप को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित अन्य मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित जनरल अवार्ड श्रेणी में आईटी पहल के लिए श्रीगंगानगर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंशदीप को पुरस्कार घोषित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप के नेतृत्व में श्रीगंगानगर जिले में हुए विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान इलेक्शन बडी एप के रूप में नवाचार किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) श्रीगंगानगर के जिला अधिकारी परमजीत सिंह द्वारा निर्मित यह एप मतदान कार्मिकों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ।
इस एप के माध्यम से विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन से जुड़े कई कार्यों को करने में सहूलियत हुई। जैसे- कार्मिक को स्वयं की चुनाव में स्थिति, चुनाव प्रशिक्षण का कार्यक्रम, लोकेशन, चुनाव संबंधी तुरंत प्रभाव से भेजे गए आदेश आदि सभी प्रकार की सूचनाएँ बस एक क्लिक में उपलब्ध हो सकीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved