नई दिल्ली (New Delhi) । रेलवे (railway) के चक्रधरपुर मंडल के बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन (ओडिशा) से 1932 के बाद पहली बार 21 नवंबर को कोलकाता-राउरकेला के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेन (Mail and Express Train) चलाई जाएंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर पांच ट्रेन को रवाना करेंगी। इसके अलावा मुर्मु इनमें से एक ट्रेन (बादामपहाड़-कोलकाता) के एसी-1 कोच में लगभग 32 किलोमीटर की यात्रा भी करेंगी।
भारतीय रेल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब देश का राष्ट्रपति अपनी स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन के बजाए सामान्य एसी कोच में सफर करेगा। जून 2021 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से कानपुर तक स्पेशल ट्रेन से यात्रा की थी। इसके पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने दिल्ली-देहरादून स्पेशल ट्रेन में सफर किया था।
रेलवे सूत्रों के अनुसार बादामपहाड़-टाटानगर के बीच में शुरूआत से लोकल ट्रेन चलती रही हैं। लेकिन पहली बार 21 नंवबर को बादामपहाड़ से कोलकाता और राउरकेला के बीच मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएंगी। इससे ओडिशा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों को देश के सबसे प्रमुख रेलमार्ग कोलकाता-मुंबई से कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
राष्ट्रपति 21 नंवबर को मेल-एक्सप्रेस व लोकल सहित पांच ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी। इसमें एक लोकल ट्रेन राष्ट्रपाति के पैतृक गांव रायरंगपर व ससुराल बादामपहाड़ को जोड़ेगी। मुर्मु दो दिवसीय के दौरे पर रहेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved