img-fluid

राष्ट्रपति ने कर दिया संसद को भंग, पाकिस्तान का विपक्ष मनाने लगा ‘धन्यवाद एवं मुक्ति दिवस’

August 10, 2023

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जेल में बंद हैं। इस बीच पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार का कार्यकाल पूरा होने से 3 दिन पहले ही राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान की संसद को 3 दिन पहले ही भंग कर दिया। इसके बाद जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट सरकार का 16 महीने का कार्यकाल खत्म होने पर बृहस्पतिवार को ‘‘धन्यवाद और मुक्ति दिवस’’ (थैंक्सगिविंग एंड सैल्वेशन डे) मना रही है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर बुधवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद के निचले सदन ‘नेशनल असेंबली’ को उसके पांच साल के संवैनिक कार्यकाल की समाप्ति से तीन दिन पहले भंग कर दिया। शहबाज शरीफ कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति होने तक प्रधानमंत्री पद पर सेवाएं देते रहेंगे। ‘जियो न्यूज’ की खबर के मुताबिक, नेशनल असेंबली के भंग होने के बाद इमरान खान की पार्टी ‘पीटीआई’ ने बुधवार को घोषणा की कि वह 10 अगस्त (बृहस्पतिवार) को ‘‘धन्यवाद और मुक्ति दिवस’’ मनाएगी।


शहबाज सरकार के जाने पर इमरान की पार्टी जश्न में डूबी
‘पीटीआई’ की कोर समिति ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने पीडीएम सरकार के 16 महीने के कार्यकाल के समाप्त होने पर जश्न मनाने का फैसला किया है। नेशनल असेंबली निर्धारित समय से पूर्व भंग किए जाने के कारण पाकिस्तान निर्वाचन आयोग 90 दिन के भीतर चुनाव कराएगा। पीडीएम गठबंधन ने पिछले साल अप्रैल में खान की सरकार को हटाकर सत्ता हासिल की थी। इमरान खान (70) को 2018 से 2022 तक प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के लिए तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को इस्लामाबाद की निचली अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई थी। बाद में उन्हें पंजाब पुलिस ने उनके लाहौर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया था।

Share:

उम्रकैद की सजा के खिलाफ मुख्तार अंसारी की याचिका स्वीकार, 13 सितंबर को होगी सुनवाई

Thu Aug 10 , 2023
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की याचिका पर सुनवाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट की मंजूरी मिल गई है। कांग्रेस नेता अजय के भाई अवधेश राय की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे मुख्तार अंसारी के वकील ने इस बाबत अर्जी दी थी। उम्रकैद की सजा के खिलाफ यह याचिका दाखिल की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved