वॉशिंगटन (washington)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका (America) बड़ा कदम उठाने जा रहा है। 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा लगाए गए, कोविड-19 नेशनल इमरजेंसी और पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी को वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी बढ़ाया था। इसके कारण लाखों अमेरिकियों (America) को मुफ्त परीक्षण, टीका और इलाज मिल रहा था। व्हाइट हाउस के प्रबंधन और बजट कार्यालय (OMB) की तरफ से कहा गया है कि आने वाले महीनों में कोविड-19 आपातकाल को खत्म कर दिया जाएगा। फिलहाल इसे 11 मई तक बढ़ाया गया है।
राष्ट्रपति बाइडन प्रशासन ने सोमवार को कहा है कि 11 मई से आपातकालीन घोषणाएं खत्म हो जाएंगी। साल 2020 में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी यानी PHE का ऐलान किया था। इसके बाद नई सरकार इन उपायों की अवधि को लगातार बढ़ाती रही, जिसके तहत करोड़ों नागरिकों को मुफ्त में टेस्ट, वैक्सीन और इलाज मिलता रहा।
व्हाइट हाउस के ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) ने बयान जारी किया है कि इन घोषणाओं का 11 मई तक विस्तार किया जाएगा। बाद में इन्हें खत्म कर दिया जाएगा। दरअसल, देश में सरकार PHE घोषणाओं के तहत कुछ जाचों, इलाज और कोविड-19 वैक्सीन का खर्च उठा रही थी। इनके समाप्त होने के बाद ये खर्च प्राइवेट इंश्योरेंस और सरकारी हेल्थ प्लान्स के पास पहुंच जाएंगे।
आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में साल 2020 से लेकर अब तक कोविड-19 के चलते 10 लाख से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं। सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोनावयारस ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी बना हुआ है। हाल ही में चीन समेत कई देशों में संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved