img-fluid

Pakistan में अब राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री हुए कोरोना से संक्रमित

March 30, 2021


इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना (President Arif Alvi Corona) से संक्रमित हो गए हैं। श्री अल्वी ने बताया कि “ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona virus infected) पाया गया हूं। कोरोना से प्रभावित सभी लोगों पर ईश्वर की कृपा हो। मैंने कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की पहली खुराक ले ली है, लेकिन इसकी दूसरी खुराक लेने के बाद ही एंटीबॉडी (Antibodies) बनते हैं। मैं लोगों से लगातार एहतियात बरतने की अपील करता हूं।”


इसके अलावा पाकिस्तान (Pakistan) के रक्षा मंत्री परवेज खट्टक (Defense Minister Pervez Khattak) भी कोरोना से संक्रमित(Corona infected) पाए गए हैं।करीब सप्ताह भर पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की जांच रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राष्ट्रपति आरिफ ने एक दिन पहले ही टीके की खुराक ली थी. हालांकि 71 साल के अल्वी में किस दिन संक्रमण की पुष्टि हुई, इस बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. वहीं, सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने ट्वीट करके रक्षा मंत्री परवेज खटक के संक्रमण की चपेट में होने की जानकारी साझा की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

पाकिस्तान में आंशिक लॉकडाउन लागू
पाकिस्तान के अधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण की दर तेजी से बढ़ने और इसके 11 प्रतिशत के पार पहुंचने के बाद राजधानी इस्लामाबाद और देश के अन्य अति-संवेदनशील इलाकों में सोमवार को आंशिक लॉकडाउन लागू कर दिया. पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों फिर से उछाल देखा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि हालात पिछले साल महामारी फैलने के समय से भी ज्यादा बुरे हैं.

अधिाकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सोमवार को पूर्वी पंजाब प्रांत के अति संवेदनशील इलाकों में एक अप्रैल से दो सप्ताह का आंशिक लॉकडाउन लगाने का भी ऐलान किया था. पाकिस्तान सरकार पहले से ही बुरे दौर से गुजर रही अपनी अर्थव्यवस्था को और नुकसान होने से बचाने के लिये अब तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने से बचती रही है.

पाकिस्तान में 14,256 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4,525 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 41 रोगियों की मौत हुई है. पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 659,116 मामले सामने आ चुके हैं. महामारी से 14,256 लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि चीन में बनी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

Share:

BSNL के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी जल्द शुरू करने वाली है ये सेवा

Tue Mar 30 , 2021
नई दिल्ली। अगर आप सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा देने वाली है। निजी टेलीकॉम कंपनियों की तरह ही BSNL यूजर्स को भी अब सुपर फास्ट इंटरनेट का फायदा मिलेगा। जल्द […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved